गुरुवार, 18 जून 2009

हरियाली महोत्सव के संबंध में बैठक सम्पन्न

हरियाली महोत्सव के संबंध में बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 17 जून 09। राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान ग्वालियर में आज हरियाली महोत्सव के संबंध मे बैठक अयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने की। उन्होंने वृक्षारोपण के लिये अभी से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये, ताकि पहली वर्षात होने पर वृक्षारोपण किया जा सके।

      बैठक में निर्देश दिये गये कि गत वर्ष लगाये गये जो पौधे मर गये हैं, उनके स्थान पर नये पौधे लगाये जायें। साथ ही वृक्षारोपण के लिये अभी से गड्डे खोदना शुरू कर दिये जाये तथा पौधों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाये। अधिकारियों को पहली वर्षात के समय पौधे लगाने के निर्देश दिये गये। श्री शर्मा ने कहा कि पौधे एसी जगह पर लगाये जायें, जहां सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पौधों की व्यवस्था के लिये नर्सरियों के प्रभारियों को पत्र लिखकर अभी से पौधे आरक्षित करा लिये जायें तथा अभी से पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने शासकीय भवन के खाली परिसर में पौधे लगाने, सुरक्षा दीवाल बनाने, प्रत्येक शासकीय भवन में पौधे लगाने तथा नीम एवं शीशम के पौधे अधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिये। बैठक में विभागवार वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, रेस्ट हाउस, कार्यालय परिसर, आंगनवाड़ी तथा अन्य शासकीय भवन एवं भूमि शामिल हैं। इस अवसर पर  प्रत्येक विभाग द्वारा वृक्षारोपण के लिये बनाई गई कार्य योजना की जानकारी भी विस्तार से ली गई। 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: