शब्द प्रताप आश्रम रोड पर 7 अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 11.06.2009- शहर के सौन्दर्यीकरण के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण अभियान में बाधित मकानों, दुकानों, चबूतरों, लैट-बाथ को नागरिकों द्वारा स्वयं ही हटाया जा रहा है। आज की कार्यवाही 12.00 बजे से 5.30 बजे तक जारी रही, इसमें 2 थ्री-डी मशीनों का उपयोग किया गया। शब्द प्रताप आश्रम रोड़ पर बने 7 अतिक्रमणों को हटाकर की गई। लगभग 50-60 लोगों द्वारा अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लिये गये।
कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, सिटीप्लानर विष्णु खरे, भवन अधिकारी ए.पी.एस. जादौन, उपयंत्री अरविन्द्र चतुर्वेदी, ए.ई. दिनेश अग्रवाल, राकेश कश्यप, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर अपने मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे एवं बहोड़ापुर थाने का पुलिस बल तुड़ाई दौरान मौजूद रहने के कारण तुड़ाई कार्य में कोई व्यवधान नहीं हुआ।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पालन में निरंतर बाडा, दत्त मंदिर, राममंदिर पर फुटपाथ पर बैठकर घास बेचने वालों को हटाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें