बुधवार, 3 जून 2009

सड़क निर्माण में बाधक मकान, पाटौर, दुकान, गार्डन हटाये गये

सड़क निर्माण में बाधक मकान, पाटौर, दुकान, गार्डन हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 02.06.2009- हुडको के सहयोग से प्रस्तावित चौड़ीकरण में बाधक उपनगर ग्वालियर की दर्जनों दुकानों को आज नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाया गया। नगर निगम द्वारा पिछले अनेक दिनों से रोड़ चौड़ीकरण में बाधक व्यवसायियों को अपनी दुकानें स्वेच्छा से हटाने के लिये नियमानुसार नोटिस इत्यादि जारी किये गये किन्तु व्यवसायियों द्वारा समय रहते निगम के आदेश का पालन न करने की दशा में आज निगम का अमला अपने दल बल तथा मशीनों सहित उपनगर ग्वालियर पहुंचा एवं सड़क चौड़ीकरण में बाधक विभिन्न मकान, पाटौर, दुकान, चबूतरा, तार फेसिंग, गार्डन इत्यादि सहित  71 स्थानों से अतिक्रमण हटवाये गये।

कार्यवाही के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, ए.डी.एम. आर.के. जैन, एस.डी.एम., अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, सहायकयंत्री प्रेम पचौरी, भवन अधिकारी राजेश रावत, सिटीप्लानर विष्णु खरे, उपयंत्रीगण तथा सी.एस.पी. राजेश मिश्रा, टी.आई. बलराम सिंह कुशवाह, अशोक भदौरिया अपने पुलिस बल के साथ कार्यवाही में मौजूद थे। निगमायुक्त द्वारा नागरिकों से शहर के विकास हेतु अपील की है कि वे चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमणों को स्वेच्छा से हटाकर नगर निगम को सहयोग प्रदान करें अन्यथा की दशा में नगर निगम को अपने अमले से अतिक्रमण हटाने होंगे।

        माधवनगर गेट, अचलेश्वर रोड, आमखो, कम्पू, बाड़ा, सराफा, शिन्दे की छावनी आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया। आज की कार्यवाही में सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, सुघर सिंह समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: