रेत व्यापारियों को नये चिन्हित स्थान पर वाहन खड़े करने के निर्देश
ग्वालियर, एक जून 09। रेत व्यापारियों से 7 दिवस में नये चिन्हित स्थान पर रेत के वाहन खड़े करने को कहा गया है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज यहां रेत व्यापारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बताया कि हरीशंकर पुरम एवं चन्द्रबदनी नाके पर बड़ी संख्या में रेत से भरे हुए वाहन खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है तथा आस पास के नागरिकों को भी कठिनाई होती है। इसलिये रेत मण्डी का व्यवस्थापन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रेत मण्डी के लिये झाँसी रोड पर रेल्वे क्राँसिंग व विक्की फैक्ट्री के पास स्थान चिन्हित किया गया है। जो वर्तमान स्थानसे लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने रेत व्यापारियों से कहा कि नये चिन्हित स्थान पर अपना रेत का व्यवसाय करें। यह व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर शुरू कर दी जाय अन्यथा संबंधितों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री पवन शर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर के जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम सहित रेत व्यापारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें