मंगलवार, 9 जून 2009

सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर 7 जून 09। माननीय जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 6 जून 09 को इंगले की गोठ, लक्कड़खाने पुल के पास माता के मंदिर पर माइक्रो विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री प्रदीप दुबे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो, श्री हेमन्त सिंह ट्रेनिंग जज, श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी, वरिष्ठ अभिभाषक श्री राम जी शर्मा, श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री उपेन्द्र श्रीवास एडवोकेट, श्री अरूण सिंघल एडवोकेट, श्री मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री काशीराम कुशवाह एडवोकेट, श्रीमती गीता गुप्ता एडवोकेट एवं अन्य अभिभाषकगण व काफी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

      शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री प्रदीप दुबे जे एम एफ सी. ने माइक्रो विधिक साक्षरता शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं सिविल व अपराधिक मामलों के बारे में बताया। उन्होंने निशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में भी बताया। श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा विधिक सहायता योजना, लोक अदालत योजना, दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। श्री रामजी शर्मा एडवोकेट द्वारा शासन की उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई। श्री उपेन्द्र श्रीवास एडवोकेट द्वारा सूचना के अधिकार की जानकारी दी गई। श्री विनोद श्रीवास्तव द्वारा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम की एवं श्रीमती गीता गुप्ता एडवोकेट द्वारा भरण पोषण कानून की जानकारी दी गई। श्री मनीष श्रीवास्तव ने महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के संरक्षण की जानकारी दी, श्री काशीराम कुशवाह द्वारा अपराधिक विधि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष श्रीवास्तव ने, एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती गीता गुप्ता द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: