शुक्रवार, 12 जून 2009

मुरार की हाट रामलीला मैदान में लगाने पर जनप्रतिनिधियों से सहमति बनी

मुरार की हाट रामलीला मैदान में लगाने पर जनप्रतिनिधियों से सहमति बनी

ग्वालियर दिनांक 11.06.2009- उपनगर मुरार में प्रति रविवार लगने वाले हाट अब रामलीला मैदान में लगेगी तथा बाजार में लगने वाले ठेले नियमानुसार हॉकर्स जोन में ही लगेंगे एवं रेत के टै्रक्टर, ट्रॉली इत्यादि हुरावली चौराहे पर खड़े होंगे। उक्तानुसार सहमति नगर निगम तथा सी.एस.पी. मुरार द्वारा मुरार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बुलाई गई बैठक में बनी। मुरार के नगर निगम सहायक आयुक्त रामकिशोर गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज सी.एस.पी. मुरार श्री डंडौतिया द्वारा मुरार थाने में विभिन्न राजनैतिक दलों के स्थानीय नेताओं को बुलाकर मुरार के बस स्टेण्ड क्षेत्र में लगने वाली हाट तथा यातायात में बाधक अनियंत्रित ठेलों को हटाये जाने के विषय में चर्चा की गई। बैठक के बाद सहमति बनी कि सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मुरार क्षेत्र में लगने वाली हाट तथा ठेलों के व्यवसायियों को समझाईश देंगे यदि समझाईश के उपरांत भी निगम की मंशानुसार हाट रामलीला मैदान में ट्रांसफर नहीं की गई तो नगर निगम द्वारा आगामी रविवार से वृहद पैमाने पर मदाखलत द्वारा कार्यवाही की जावेगी। खबर लिखे जाने तक सी.एस.पी. मुरार डंडौतिया एवं सहायक आयुक्त रामकिशोर गुप्ता जनप्रतिनिधियों के साथ बाजार में व्यवसायियों से चर्चा करने के लिये रवाना हो चुके थे।

विस्तृत जानकारी के लिये मुरार के सहायक आयुक्त रामकिशोर गुप्ता के दूरभाष क्र.99993096727 पर सम्पर्क करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: