सोमवार, 8 जून 2009

कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ आज

कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ आज 

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

ग्वालियर 6 जून 09। कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकी जानकारी देने के लिये कृषि महाविद्यालय परिसर  में 7 से 9 जून तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया गया है।  कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ 7 जून को पूर्वान्ह 11 बजे किसान कल्याण तथा कृषि विकास, पशु पालन, मछलीपालन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया  करेंगें । इस मेला में कृषकों को तकनीकी जानकारी देने के लिये सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाये जायेंगे।

       उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार इस मेला में किसान मित्र और किसान दीदी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। आधुनिक कृषि यंत्र, उपकरण आदि का विशेष प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही कृषि आदानों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा। मेले में खरीफ फसल के सम्बन्ध में नवीन तकनीकी पर चर्चा की जायेगी तथा फूड प्रोसेसिंग के सम्बन्ध में किसानों के समूह को प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही कठपुतली, लोकगीत आदि के जरिये कृषि कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। मेला अवधि में प्रतिदिन कृषक सत्र आयोजित किया जायेगा, जिसमें किसानों को उन्नत तकनीकी की सलाह दी जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: