गुरुवार, 11 जून 2009

शब्द प्रताप आश्रम पर अवैध टीनशेड व चबूतरे हटाये गये

शब्द प्रताप आश्रम पर अवैध टीनशेड व चबूतरे हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 09.06.2009- हुडकों योजनांतर्गत शहर के सौन्दर्यीकरण में नागरिकों द्वारा निगम द्वारा चलाये जा रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। आज की कार्यवाही उरवाई गेट से शब्द प्रताप आश्रम तक सीमांकन कर निशान लगाये गये हैं एवं 01 टीनशेड एवं 7 चबूतरों को तोड़ा गया।

       घोसीपुरा रेल्वे क्रॉसिंग के सामने लगभग 150 नागरिकों द्वारा अपने अतिक्रमण स्वयं हटाये जा रहे हैं । वार्ड अधिकारी किशोर सिंह चौहान की मांग अनुसार क्षेत्र क्र.8 के अंतर्गत कृष्णपुरी कॉलोनी में सड़क पर बना हुआ स्पीड बै्रकर हटवाया गया। उक्त स्पीड ब्रेकर से आये दिन दुर्घटनायें हो रहीं थी।

       गोले का मंदिर एवं पिन्टो पार्क क्षेत्र से 10 आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में बंद करवाई गई। बहोड़ापुर, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया एवं हिदायत दी गई कि यदि आगे से आप रोड पर पाये जाते हैं तो आपके खिलाफ सामान जप्ती की कार्यवाही की जायेगी। बहोड़ापुर थाने के थाना प्रभारी अशोक सिंह भदौरिया एवं समस्त पुलिस बल का सहयोग रहा।

       कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, सिटीप्लानर विष्णु खरे, भवन अधिकारी ए.पी.एस. जादौन, उपयंत्री अरविन्द्र चतुर्वेदी, कीर्तिवर्धन मिश्रा, ए.ई. दिनेश अग्रवाल, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर अपने मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: