गुरुवार, 11 जून 2009

'मलेरिया निरोधक माह' के अन्तर्गत मलेरिया रथ रवाना

'मलेरिया निरोधक माह' के अन्तर्गत मलेरिया रथ रवाना

ग्वालियर 9 जून 09। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माह जून 09 '' मलेरिया निरोधक माह''' के रूप में मनाया जा रहा है। मलेरिया निरोधक माह के अन्तर्गत '' मलेरिया रथ'' बनवाकर इस पर वेक्टर जनित बीमारियों से सम्बन्धित सावधानियों के पोस्टर्स एवं उपचार तथा मलेरिया मच्छरों के उत्पत्ति स्थलों के रोकने की समझाइस देने की समस्त व्यवस्था की गई है। '' मलेरिया रथ'' में चलित प्रयोगशाला में रक्त पट्टी संग्रह एवं परीक्षण हेतु प्रयोग शाला तकनीशियन की डयूटी लगाई गई है। '' मलेरिया रथ'' के तिथिवार कार्यक्रम के अनुसार रथ मलेरिया से प्रभावित क्षेत्रों एंव पहुँचविहीन क्षेत्रों, विकासखण्डों, तहसीलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। यह कार्यक्रम 30 जून 2009 तक प्रतिदिन सम्पादित होगा।

      मलेरिया रथ का उद्धाटन डॉ. अर्चना शिंगवेकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया। उद्धाटन के समय डॉ. आर के. सोनी, जिला मलेरिया अधिकारी भी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: