पी एच ई. के तकनीकी अमले का अवकाश निरस्त
ग्वालियर 9 जून 09। ग्रीष्म मौसम में पेयजल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड ग्वालियर ग्रामीण में पदस्थ समस्त तकनीकी अमले को 30 जून तक किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। अति आवश्यक परिस्थिति में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा, बिना अनुमति के कोई भी तकनीकी अमला अवकाश पर नहीं जायेगा।
वर्तमान में जो भी तकनीकी अधिकारी अवकाश पर हैं, उनका अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने कार्य पर तत्काल उपस्थित हों। संबंधित तकनीकी अधिकारी को इस आदेश की तामील कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड ग्वालियर को अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें