गुरुवार, 11 जून 2009

राज्यमंत्री श्री कुशवाह आज शिवपुरी जिले के दौरे पर

राज्यमंत्री श्री कुशवाह आज शिवपुरी जिले के दौरे पर

ग्वालियर 9 जून 09। गृह, परिवहन, एवं जेल राज्य मंत्री तथा शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह दस एवं ग्यारह जून को शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री कुशवाह वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कुशवाह दस जून को प्रात 9 बजे ग्वालियर से रवाना होकर दस बजे शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के ग्राम बूदड़ा पहुँचेंगे तथा पार्वती नदी पर निर्मित स्टापडेम का लोकार्पण करेंगे। ग्राम बूदड़ा से वे साढ़े ग्यारह बजे ग्राम पंचायत कालामड जायेंगे और पथ वृक्षारोपण एवं ग्रामीणजनों से जलाभिषेक पर चर्चा  करेंगे। वहां से वे साढ़े बारह बजे ग्राम पंचायत कृष्णगंज में निर्मल नीर कूप का लोकार्पण करेंगे। श्री कुशवाह 12.35 बजे पोहरी आयेंगे तथा जनपद पंचायत कार्यालय पोहरी के प्रांगण में जलाभिषेक कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे। दोपहर 1.05 बजे वे ग्राम पंचायत पोहरी में अमरैया नाले पर स्टापडेम कम काजवे का जलाभिषेक कार्यक्रम के अन्तर्गत शिलान्यास करेंगे।

      राज्यमंत्री श्री कुशवाह दोपहर तीन बजे ग्राम बिलौआ में स्कूल तथा ग्राम स्वराज भवन का अवलोकन एवं ग्रामवासियों से सम्पर्क करेंगे। शाम 4 बजे वे ग्राम छर्च में ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से सम्पर्क एवं जल संसाधन विभाग द्वारा बनवाये जा रहे तालाब का अवलोकन करेंगे। ग्राम छर्च से वे ममलेश्वर आश्रम ग्राम मचाखुर्द ग्राम पचांयत उपसिल जायेंगे एवं शाम 6 बजे निर्मल नीर कूप का अवलोकन एवं ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। श्री कुशवाह शाम 6.45 बजे ग्राम पंचायत आकुर्शी में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण एवं ग्राम चौपाल पर ग्रामीणो से सम्पर्क करेंगे। वहां से वे शाम 7.30 बजे ग्राम पंचायत सिंह निवास पहुँचेंगे तथा जलाभिषेक कार्यक्रम के अन्तर्गत चेकडेम का शिलान्यास एवं सिंह निवास रोड से रातौर की ओर बन रहे मिट्टी मुरम मार्ग का अवलोकन करेंगे। ग्यारह जून को प्रात: साढ़े ग्यारह बजे वे जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। दोपहर तीन बजे कृषि विज्ञान मेला का उद्धाटन तथा चार बजे जिला अंत्योदय समिति की बैठक में भाग लेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: