युवाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित
उत्कृष्ट कार्यों के लिये पांच पुरस्कार राज्य स्तरीय: प्रत्येक पुरस्कार की राशि 50 हजार रुपये
ग्वालियर 9 जून 09 । राज्य शासन ने युवाओं के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। युवाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिये जिन पांच राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा उनमें कबीर राज्य सम्मान, शंकराचार्य, गुरुनानक, गौतम बुध्द तथा रहीम राज्य सम्मान शामिल हैं। प्रत्येक पुरस्कार 50 हजार रुपये नगद राशि का है। यह सभी पुरस्कार युवाओं के कैलेण्डर वर्ष एक जनवरी, 2008 से 31 दिसम्बर, 2008 के उत्कृष्ट कार्यों के संदर्भ में ही दिये जायेंगे।
युवाओं को धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक सौहार्द्र और सद्भावना को मजबूत करने, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं बच्चों के विकास, सामाजिक चेतना, ग्रामीण विकास, राष्ट्रीय एकता, मानवता की सेवा आदि के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये स्थापित पांच पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कारों के लिये केवल वे ही युवा पात्र होंगे जिनकी आयु पुरस्कार दिये जाने वाले वर्ष की 31 दिसम्बर को 18 से 35 वर्ष के बीच हो।
आर्हता दायक युवा निर्धारित तिथि तथा प्रपत्र में आवेदन पत्र दो प्रतियों में 45 दिवस के अंदर अपने जिले के कलेक्टर को प्रेषित कर सकेंगे। निश्चित समय-सीमा में प्राप्त आवेदन-पत्रों पर ही विचार किया जायेगा। विचार योग्य पाये गये आवेदन-पत्रों में दर्शाई गई घटना#घटनाओं एवं कार्य#कार्यों की जांच संबंधित जिला स्तरीय समिति द्वारा की जायेगी। जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के पश्चात जिला कलेक्टर द्वारा ऐसे प्रस्ताव स्पष्ट अभिमत सहित प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग को 31 जुलाई, 2009 तक निश्चित रूप से भेजे जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें