सोमवार, 1 जून 2009

मीडिया तम्बाकू के खिलाफ जन जागरण का नेतृत्व करे

मीडिया तम्बाकू के खिलाफ जन जागरण का नेतृत्व करे

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न

ग्वालियर 31 मई 09। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ग्रामीण पत्रकारिता विकास    द्वारा संस्था के कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कहा गया कि तम्बाकू दुनियां के सामने एक खतरनाक सामाजिक अभिशाप है और इसके कारण खासकर ग्वालियर तथा चम्बल अंचल में कैंसर के रूप में तम्बाकू मौत का वाहक बनी हुई है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अंचल में कैंसर के खिलाफ जन जागरण आंदोलन से जुड़े विवेक अवस्थी ने अंचल में कैंसर के लगातार होते फैलाव की आंकड़ों के जरिये विस्तृत जानकारी दी। श्री अवस्थी ने संभागभर में पत्रकारिता और मीडिया से जुड़े लोगों से आह्वान किया कि वे मीडिया के जरिये तम्बाकू क कारण अंचल के युवाओं के स्वास्थ्य और अर्थ व्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों का ज्ञान कराने के मकसद से खबरें प्रकाशित और प्रसारित करें क्योंकि बगैर मीडिया की सक्रियता के यह अभियान  लक्ष्य नहीं पा सकता।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली ने की। सगोष्ठी में मौजूद सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे चर्चा, लेखन तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के जरिये लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से आगाह करेंगे। इस संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार तथा म प्र. पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा, अभिलाष श्रीमाली, हरीशंकर, जुबली मिश्रा, सचिन कुशवाह, राजेश मंगल सहित अनेक मीडिया कर्मियों तथा समाज सेवियों से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राजू वर्मा तथा आभार प्रदर्शन श्याम मोहन श्रीवास्तव ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: