सोमवार, 1 जून 2009

संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की मौजूदगी में कोल्ड स्टोरेज संचालकों से चर्चा

संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की मौजूदगी में कोल्ड स्टोरेज संचालकों से चर्चा

ग्वालियर 30 मई 09। विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा नगर के कोल्ड स्टोरेज पर डाले गये छापे की कार्रवाई के संबंध में आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान में संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की उपस्थिति में जिला प्रशासन, वाणिज्यिक कर विभाग एवं कोल्ड स्टोरेज संचालकों की चर्चा हुई। इस चर्चा में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश, वाणिज्यिक कर विभाग के अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी , भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री जी डी. लढ्डा, श्री हेमन्त गुप्ता, श्री विष्णु सोमानी सहित अन्य कोल्ड स्टोरेज संचालक उपस्थित थे।

      संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वाणिज्यिक कर के नियम, प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्य करें। नियम प्रक्रिया से कोल्ड स्टोरेज संचालकों को भी अवगत कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी यह देखें कि माल मिलावटी नहीं हो तथा कर चोरी नहीं हो रही हो। उन्होंने कहा कि व्यापारी का हृासमेंट करने के उद्देश्य से कोई कार्रवाई न की जाये। जो भी कार्यवाही की जाय वह नियम व प्रक्रिया के तहत हो। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अधिकारियों को कोल्ड स्टोरेज में रखे माल की पूरी जानकारी दे दें। जिसमें किसका माल है, क्या माल है?  तथा माल की कितनी मात्रा है। यह सूची तैयार कर उपलब्ध करा दी जाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मई को प्रात: ग्यारह बजे सभी 13 कोल्ड स्टोरेज में व्यापारी एवं अधिकारियों की मौजूदगी में माल की गणना होगी। एक स्थान पर वाणिज्यिक कर विभाग का एक अधिकारी एवं संबंधित कोल्ड स्टोरेज के संचालक उपस्थित रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: