मंगलवार, 2 जून 2009

महापौर ने डॉ. धारकर के पुत्र को शोक संवेदना व्यक्त की

महापौर ने डॉ. धारकर के पुत्र को शोक संवेदना व्यक्त की

ग्वालियर दिनांक 01.06.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा ग्वालियर के जाने-माने विश्व प्रसिध्द न्यूरोसर्जन डॉ. आर.एस. धारकर के निधन को ग्वालियर के साथ सम्पूर्ण देश के लिये एक अपूर्णनीय क्षति बताया। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज जयपुर में रह रहे डॉ. धारकर के पुत्र डॉ. सुभाष धारकर से दूरभाष पर सम्पर्क कर प्रथम नागरिक होने के नाते समस्त शहरवासियों की ओर से डॉ. धारकर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर के चिकित्सा क्षेत्र में उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है। महापौर ने कहा कि डॉ. धारकर देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूरोसर्जन तथा ग्वालियर चिकित्सालय का न्यूरोलॉजी वार्ड उनके शत प्रयासों का परिणाम है जिसमें म0प्र0 ही नही बल्ंकि आसपास के सभी प्रदेशों के नागरिक स्वास्थ्य लाभ पाते हैं।

       श्री शेजवलकर ने डॉ. धारकर के निधन पर आयोजित एक शोक सभा में कहा कि डॉ0 धारकर ग्वालियर के सच्चे सपूत थे उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिये ग्वालियर के सामाजिक तथा राजनैतिक व्यक्तियों को यह प्रयास करना चाहिये कि ग्वालियर पोट्रीज परिसर में निर्मित किये जाने वाले जयारोग्य अस्पताल के एक्सिंटिंग का नाम डॉ. धारकर के नाम से रखा जावे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: