मंगलवार, 9 जून 2009

कृषि मंत्री ने देखी अशासकीय संगठन की टीशू कल्चर लैब

कृषि मंत्री ने देखी अशासकीय संगठन की टीशू कल्चर लैब

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर 7 जून 09। प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. राम कृष्ण कुसमरिया ने आज सुबह यहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशासकीय संस्था वहु संजीवनी जैव एवं कृषि अनुसंधान केन्द्र का जायजा लिया। इस कृषि अनुसंधान केन्द्र में उन्होंने औषधीय वनस्पति सफेद मूसली, स्टीविया सहित विभिन्न औषधीय पौधों का टिशू कल्चर के माध्यम से विकास, रतन जोत सहित अन्य तेल बीजों के विकास तथा उनके बॉयोडीजल में उपयोग की संभावना तलाशने सम्बनधी शोध कार्य को देखा। साथ ही उन्होंने संस्था में मशरूम की खेती को बढ़ावा देन की दिशा में किये गये प्रयासों का भी अवलोकन किया। डॉ. कुसमरिया ने अशासकीय संस्था के प्रयासों की भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि टीशू कल्लचर, जेट्रोफा विकास, मशरूम तथा औषधीय वनस्पति में काम करने वाली प्रदेश की यह अनूठी अशासकीय इकाई है।  सर्वश्री श्री वेदप्रकाश शर्मा, अभय चौधरी, महेन्द्र सिंह, पद्म बरैया तथा वहु संजीवनी जैव एवं कृषि अनुसंधान केन्द्र के संचालक श्री गर्ग भी इस अवसर पर कृषि मंत्री के साथ थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: