सोमवार, 1 जून 2009

हरियाली कार्यक्रम: लाखों की संख्या में होगा वृक्षारोपण

हरियाली कार्यक्रम: लाखों की संख्या में होगा वृक्षारोपण

ग्वालियर 30 मई 09। ग्वालियर जिले के ग्रामीण थाना परिसरों, आंगनबाड़ियों, शाला भवनों, छात्रावास भवनों, पंचायतों, सड़कों के किनारे, कार्यालय परिसरों, विश्वविद्यालय परिसरों आदि में इस वर्ष लाखों की संख्या में पौधे लगाये जायेंगे। वन, कृषि, उद्यानिकी सहित अगर जिले की विभिन्न नर्सरियों से वृक्षारोपनण के लिये पौधों की उपलब्धता में कमी आयी तो पूर्व वर्ष के समान ही आगरा से पौधे लाये जायेंगे। यह निर्णय आज यहां स्वास्थ्य प्रबंन्धन संस्थान में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा हरियाली कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में श्री त्रिपाठी ने कहा कि वृक्षारोपरण किसी विभाग विशेष का कार्यक्रम नहीं हैं अपितु सबसे जुड़ा पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें वृक्षारोपण करते हुए पौधों संरक्षण पर खास ख्याल रखना है। अत: सभी विभाग अपने द्वारा लगाये जाने वाले पौधों की सुरक्षा, पानी का पक्का बन्दोबस्त करें। उन्होंने वन, कृषि, उद्यानिकी, पुलिस, होमगार्ड, पंचायत, नगर निगम, साडा, लोक निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, महिला बाल कल्याण, पशुपालन, जीवाजी विश्वविद्यालय, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय सहित उपस्थित संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के लक्ष्य निर्धारित किये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: