सोमवार, 1 जून 2009

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

ग्वालियर दिनांक 29.05.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने स्टेशन बजरिया, गोले का मंदिर, बारादरी चौराहा, ठाटीपुर, गांधी रोड आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       नगर पुलिस अधीक्षक प्रणय नागवंशी की मांग अनुसार कम्पू थाना पुलिस बल के साथ जयारोग्य अस्पताल रोड दूरसंचार विभाग कार्यालय पर अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये जिसमें पीढ़िया, काउण्टर, टेबल, ब्रेन्च, कुर्सी, त्रिपाल आदि सामान जप्त कर लाया गया एवं फुटपाथ पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       मांडरे की माता रोड पर 4 भट्टी एवं चबूतरे की तुड़ाई कराई गई। झांसी रोड़ खिड़क से 17 जानवर लाल टिपारा, गऊशाला मुरार भिजवाये गये। मुरार एवं गोला का मंदिर क्षेत्र से आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड खिड़क में बंद कराई गई।

       आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: