गुरुवार, 16 जुलाई 2009

प्राकृतिक विपदाओं में मदद के लिये सभी जिलों को कुल 10 करोड़ रूपये आवंटित

प्राकृतिक विपदाओं में मदद के लिये सभी जिलों को कुल 10 करोड़ रूपये आवंटित

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

भोपाल 15 जुलाई 09। राज्य शासन ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 50 जिलों को 20 लाख रूपये प्रति जिलानुसार कुल 10 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्राकृतिक आपदाओं की समीक्षा एवं आपदा राहत निधि तथा आकस्मिकता निधि के संचालन के लिए गठित समिति के अनुमोदन की प्रत्याशा में यह राशि जिलों को सुलभ कराई गई है। इस राशि से बाढ़, आंधी, तूफान, अग्निकांड से क्षति तथा जहरीले जन्तुओं को काटने से हुई मृत्यु की स्थिति में प्रभावित जनों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जायेगी।

       राहत आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा इसमें से अग्नि पीड़ितों को राहत प्रदान करने प्रति जिला दो लाख रूपये अनुसार सभी 50 जिलों को कुल एक करोड़ रूपये बाढ़, अतिवृष्टि और आवासीय बिजली आदि प्राकृतिक विपदाओं से प्रभावित लोगों को राहत के लिये प्रति जिला 15 लाख रूपये अनुसार कुल सात करोड़ 50 लाख रूपये तथा सर्पदंश आदि के मामलों में राहत के लिए प्रति जिला तीन लाख रूपये अनुसार सभी 50 जिलों को कुल डेढ़ करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: