बुधवार, 15 जुलाई 2009

निगम परिषद की बैठक आज 12.00 बजे तक के लिये स्थगित

निगम परिषद की बैठक आज 12.00 बजे तक के लिये स्थगित

ग्वालियर दिनांक 14.07.2009- निगम परिषद की स्थगित बैठक आज दिनांक 14.07.2009 को अपरान्ह 03.00 बजे जलबिहार परिषद सभा भवन में सभापति बिजेन्द्र ंसिह जादौन की अध्यक्षता में प्रांरभ हुई। बैठक प्रांरभ होते ही एजेण्डा के बिन्दु क्र. 6 बाजार वसूली ठेके में की जा रही अवैध वसूली के संबंध में गहन विचार विमर्श के बाद अध्यक्ष द्वारा निर्णय दिया गया कि निगमायुक्त भविष्य में यह व्यवस्था करें कि ठेकेदारों के कर्मचारियों का परीक्षण समय-समय पर कराया जावे, साथ ही जो बड़े व्यापारिक स्थल हैं उन स्थानों पर रेट् से संबंधित बोर्ड लगाकर नागरिकों को अवगत कराया जावे।

       बिन्दु क्र. 7 पम्प अटेण्डरों को कलेक्टर दर पर राशि उपलब्ध कराये जाने पर गहन विचार विमर्श के बाद आसन्दि द्वारा निर्णय दिया गया कि निगमायुक्त 7 दिवस में इस बिन्दु के संबंध में अपना प्रतिवेदन परिषद में प्रस्तुत करें तत्पश्चात गत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार एजेण्डा के बिन्दु क्र. 2 पर जबाब प्रस्तुत किया गया। जबाब पर चर्चा जारी रहते हुये अध्यक्ष द्वारा बैठक आगामी 15 जुलाई 2009 को 12.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई। आज की बैठक में उपस्थित सभी पार्षद महानुभावों ने चर्चा में भाग लिया।

       निगम परिषद की स्थगित बैठक आज दिनांक 15.07.2009 को 12.00 बजे तक के लिये आहूत की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: