अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया
ग्वालियर दिनांक 14.07.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा आज सहायक आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचा तब कब्जाधारी रामशरण शर्मा द्वारा दो कमरों में से अतिक्रमण का सामान बाहर निकलवाकर मदाखलत दस्ते ने ताला डलवाया। इसके पश्चात पटवारी गजराज सिंह एवं क्षेत्रीय राजस्व वसूली ज्ञान सिंह ने बताया कि झोपड़ी, गुमटी एवं टीनशेड भी निगम भूमि पर बना हुआ है उसको हटाते समय रामचरण के पुत्र रवि एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा मदाखलत अमले एवं थ्री-डी मशीन पर पथराव कर दिया।
सूचना पाकर कम्पू थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक भी वहां पहुंच गये। इसके पश्चात रामचरण की पत्नि, बहु एवं लड़कियों ने अतिक्रमण हटाने में बाधा पहुंचाई एवं थ्री-डी मशीन के सामने खड़ी होकर कार्यवाही नहीं करने दे रही थी तब मदाखलत दल की महिलाकर्मियों द्वारा उक्त महिलाओं को पकड़ा तब कहीं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण की एवं झोपड़ी, गुमटी, टीनशेड हटवाया गया एवं पंचनामा बनाकर सारा सामान रामचरण शर्मा के सुपुर्द किया गया।
कार्यवाही के दौरान हरिनारायण शर्मा, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, श्याम शर्मा, सुघर सिंह, राधेश्याम शर्मा एवं विजय माहौर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें