लोक कल्याणकारी शिविर चारों उपनगरों में आज
ग्वालियर दिनांक 14.07.2009- कलेक्टर जिला- ग्वालियर के निर्देशानुसार जनसामान्य की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु नगर निगम क्षेत्र में 4 क्षेत्रीय कार्यालयों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उक्त शिविर प्रात: 10.30 बजे तक प्रांरभ होकर सांयकाल 04.30 बजे किया जावेगा।
उक्ताशय की जानकारी जनसम्पर्क विभाग नगर निगम ग्वालियर द्वारा दी गई। जानकारी में बताया गया कि आज उपनगर ग्वालियर में नौमहला घासमण्डी, उपनगर मुरार में पंचायत भवन के सामने ठाटीपुर गांधी रोड, उपनगर लश्कर पश्चिम में बहोड़ापुर, उपनगर लश्कर पूर्व में निगम संग्रहालय के पास मोतीमहल में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर का संयोजन परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण ग्वालियर होंगे तथा नगर निगम की ओर से डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी संयोजन का कार्य देखेंगे।
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शिविर के संबंध में जारी आदेश में बताया है कि उपनगरीय कार्यालय में पूर्व से पदस्थ उपायुक्त संबंधित क्षेत्र के शिविर प्रभारी होंगे। ये संबंधित सहायक आयुक्त के माध्यम से शिविर आयोजन करवायेंगे। प्रत्येक उपनगरीय कार्यालय पर प्राप्त होने वाले आवेदनों, शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जाकर उसके निराकरण की प्रगति से उसी दिन परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण और आयुक्त नगर निगम को अवगत कराया जावेगा तथा लंबित रहे आवेदनपत्रों की अद्यतन स्थिति आगामी शिविर से पूर्व अवगत कराई जाना आवश्यक होगी।
निगमायुक्त ने जारी निर्देश में लेख किया है कि प्रत्येक शिविर में नगर निगम से संबंधित सभी विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी अपने-अपने उपनगरीय कार्यालय में अनिवार्यता उपस्थित रहेंगे एवं विभाग प्रमुख शिविर वाले दिन चारों उपनगरीय कार्यालयों का भ्रमण करके अपने-अपने अधिकारियों को समस्या निराकरण में सहायता करेंगे। निगमायुक्त ने यह भी निर्देशित किया गया है कि विभाग प्रमुख यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनसे संबंधित सभी शिकायतों का उसी दिन निराकरण किया जावे। शेष रही लंबित शिकायतों के लिये विभागाधिकारी पृथक से पंजी संधारित करेंगे तथा लंबित शिकायतों की मॉनिटरिंग कर उनका शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें