नगर निगम ने विद्युत मण्डल की देनदारियों से 02 करोड़ 46 लाख रू. का समायोजन किया
ग्वालियर दिनांक 14.07.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा विद्युत मण्डल को 01 करोड़ 46 लाख 64 हजार 283 रू. समायोजित कर शेष राशि नगर निगम ग्वालियर को वापिस करने की मांग की है। इस संबंध मे निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र विद्युत मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी, ग्वालियर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि दिनांक 31 मार्च 2009 तक की बकाया राशि रू. 3,06,78,558/- में से रू. 2,08,52,964/- का समायोजन कर बकाया 98,25,594/- का सूचित किया गया था। इस राशि में वित्तीय वर्ष 2007-08 का लीजरेन्ट रू. 16,25,994/- तथा चालू वित्तीय वर्ष का लीज रेन्ट रू. 10,83,993/- कुल राशि 1,25,35,581/- के विरूद्व जलप्रदाय के सत्यापित देयक दक्षिण के फरवरी माह के 59,700/- दक्षिण मार्च माह 15,32,695/- दक्षिण उत्तर अप्रेल माह में 37,17,136/- दक्षिण उत्तर मई माह 46,18,598/- कुल रू. 99,28,129/- का समायोजन पश्चात रू. 26,07,452/- शेष रहते हैं जिन्हें शीघ्र जमा कराने की कार्यवाही करें अन्यथा आगामी माह के देयकों से समायोजित किये जावेंगे।
निगमायुक्त द्वारा मुख्य अभियंता को लिखे पत्रमें लेख किया गयाहै कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल का पत्र क्र. चार/लेखा/24/5512 भोपाल दिनांक 06.06.2009 एवं चार/लेखा/24/7749, भोपाल दिनांक 30.06.2009 संलग्न प्रति अनुसार मई माह में रू. 1,50,00,000/- एवं जून माह में रू. 1,50,00,000/- कुल रू. 3,00,00,000/- की कटौती चुंगी क्षतिपूर्ति से की जा चुकी है। उक्त राशि के विरूद्व मोतीझील प्लांट के मासिक देयक अप्रेल-मई, जून के क्रमश 48,28,612 + 46,14,582 + 52,20,089 कुल रू. 1,46,64,283/- प्रथमत: समायोजित कर शेष राशि नगर निगम ग्वालियर को वापिस की जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें