नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 50 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई - 15 समस्याओं का निराकरण 24 घण्टे में तथा शेष समस्याओं का निराकरण अंदर 7 दिवस में किये जाने के निर्देश
ग्वालियर दिनांक 14.07.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार पहली जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान आज नगर निगम ग्वालियर में 46 आवेदन प्राप्त हुये। निगमायुक्त द्वारा आवेदनकर्ताओं से मौके पर ही उनकी शिकायत के संबंध में विस्तारपूर्वक सुनवाई की गई तथा शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई कक्ष में निर्दश प्रदान किये गये।
दोपहर 11.00 बजे प्रांरभ हुई नगर निगम सर्वप्रथम शिवाजी नगर आमखो जयसिंह भदौरिया उपस्थित हुये उनके द्वारा आमखो टंकी क्षतिग्रस्त होने से पानी की बर्बादी पर ध्यानाकर्षित किया गया तथा आमखो बस स्टेण्ड पर कचरा एकत्रित करने के लिये डब्बा नहीं होने की भी शिकायत की गई। निगमायुक्त द्वारा तत्काल पेयजल से संबंधित सहायकयंत्री तथा कचरा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल आमखो टंकी की मरम्मत की जावे तथा आमखो बस स्टेण्ड कचरे का डिब्बा रखवाया जावे।
श्रीबिहार कॉलोनी निवासी श्रीराम शर्मा द्वारा आज की जनसुनवाई में उपस्थित होकर उनकी कॉलोनी की समस्याओं का निराकरण कर देने के लिये मौहल्लावासियों की ओर से निगमायुक्त का आभार व्यक्त किया। सुभाष शर्मा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड 22 ठाटीपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्यायें रखीं। निगमायुक्त द्वारा आगामी 7 दिवस में निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
आज की जनसुनवाई श्री आर. शर्मा द्वारा आदर्श कॉलोनी गेडे वाली सड़क पर विगत 3 वर्षों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक खड़ा कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की गई। निगमायुक्त द्वारा उक्त ट्रक को हटाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये तथा इस संबंध में ट्राफिक विभाग को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये गये।
नगर निगम ग्वालियर में हाल ही में हस्तांतरित हुये दीनदयाल नगर के सेक्टर डी में निर्मित पानी की टंकी को भरने तथा अधूरी पड़ी सीवर लाईन को पूर्ण करने के एवं दीनदयाल नगर में वृक्षारोपण करने के लिये ट्रीगार्ड की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया इस पर निगमायुक्त द्वारा प्रतिनिधिमण्डल को बताया गया कि एडीबी प्राजेक्ट अंतर्गत दीनदयाल नगर की पेयजल समस्या का निदान कराया जा रहा है। एडीबी परियोजना के कार्य पूर्ण होते ही दीनदयाल नगर में पानी की सुचारू सप्लाई प्रांरभ हो जावेगी। स्थानीय नागरिकों द्वारा एडीबी परियोजना पूर्ण होने तक एक अतिरिक्त टैंकर से सप्लाई की मांग की जिसे निगमायुक्त ने स्थल पर संबंधित सहायकयंत्री को निर्देश देकर पूरा कर दिया।
जनसुनवाई के दौरान शहर में अतिक्रमण, स्ट्रीट लाईट चालू न होने, भवन निर्माण अनुमति न मिलने के कुल 46 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें निगमायुक्त द्वारा तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अंदर 7 दिवस आगामी जनसुनर्वाई के पूर्व उक्त सभी आवेदनों का निराकरण करें।
उपनगरीय कार्यालय लश्कर पूर्व पर भी नागरिकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की गई। यहां मात्र 2 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें एक कचरा सफाई से संबंधित तथा एक बी.पी.कार्ड से संबंधित था। उपनगरीय कार्यालय लश्कर पश्चिम में 4 समस्यायें प्राप्त हुई। सहायक आयुक्त गौड़ द्वारा 7 दिवस में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन नागरिकों को दिया।
उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा जनसुनवाई की गई जिसमें रमटापुरा मौहल्ला निवासियों द्वारा पानी की समस्या का एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसका तत्काल निराकरण कराया गया। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा उपनगर ग्वालियर में नाला सफाई की मांग की गई जिसके निराकरण के तत्काल निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें