जिले के सभी कार्यालयों में आज होगी जनसुनवाई, कलेक्टर करेंगे कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई
जनसुनवाई आज 14 जुलाई मंगलवार को सभी कार्यालयों में जनसुनवाई की जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक से लेकर थाना स्तर तक दोपहर 12 बजे से दो बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। इसी प्रकार कलेक्टर से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर के सभी कार्यालयों मे प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की जायेगी। |
ग्वालियर 13 जुलाई 09। शासन के निर्देशानुसार सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को आमजनों की शिकायतों के निराकरण के लिये प्रात: ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। ताकि आमलोगों की समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र हो सके। इसकी शुरूआत 14 जुलाई मंगलवार से होगी। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री पवन शर्मा, अपर कलेटर श्री आर के. जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंगलवार के दिन सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में निर्धारित समय प्रात: 10.30 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुँच जायें तथा ठीक ग्यारह बजे से जनसुनवाई शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि इस दिन अधिकारी जनसुनवाई के अलावा अन्य कोई कार्यक्रम नहीं रखें, अवकाश नहीं लें और अधीनस्थों को भी अवकाश नहीं दें। सभी अधिकारियों को मंगलवार के दिन मय अमले के कार्यालय में ही उपस्थित रहना है। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, इसलिये इसमें कोई लापरवाही नही करें। वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यालय के अलावा अधीनस्थों के कार्यालय में जनसुनवाई के दिन प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दिन के अलावा अन्य दिनों में भी यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है तो उसकी समस्या की अन्य दिनों में भी सुनवाई करें।
श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यालयों में जनसुनवाई का बोर्ड लगाया जाय, जिसमें जनसुनवाई का दिन व समय लिखा जाये। इसके अलावा एक पंजी संधारित की जाये, जिसमें मांग एवं समस्या से संबंधित प्राप्त आवेदन एवं निराकृत किये गये आवेदनों की संख्या लिखी जाये। साथ ही शेष आवेदनों के निराकरण के लिये निर्धारित की गई समय सीमा को भी लिखा जाये। उन्होंने कहा कि समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण किया जाये। साथ ही मांगों के आवेदनों पर भी यथासंभव समुचित कार्रवाई कर आवेदक को सूचित किया जाये। यदि मांग का निराकरण हो पाना संभव नहीं हो तो संबंधित को जायज कारण बताते हुए सूचित किया जाये। श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि जनसुनवाई से संबंधित पूरा रिकार्ड संधारित किया जाये, आवेदक को पावती दी जाये तथा यथासंभव उसी दिन आवेदन का निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाये। साथ ही शेष आवेदनों के निराकरण की समय सीमा बताई जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयों के अलावा विभागों से संबंधित आवेदन वरिष्ठ कार्यालयों को भी प्राप्त होंगे। उनका निराकरण करके वरिष्ठ कार्यालयों को अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायतों मे पंचायत सचिव एवं तहसील कार्यालयों में पटवारी भी प्रत्येक मंगलवार को उपस्थित रहेंगे। बैठक में बताया गया कि नगर निगम ग्वालियर में आयुक्त कार्यालय के अलावा सहायक आयुक्त कार्यालयो में भी जनसुनवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें