दो माह के भीतर 15 वर्ष पुराने ऑटो रिक्शा व विक्रम आदि वाहन बदलने होंगे
नगर की सुगम यातायात व्यवस्था के लिये जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
ग्वालियर 2 जुलाई 09। नगर में प्रदूषण मुक्त तथा जनसामान्य के लिये सुविधाजनक सवारी वाहन उपलब्ध हों इस मकसद से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री ए. साँई मनोहर की मौजूदगी में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति ने शहर के मार्गों से 15 वर्ष से अधिक पुराने विक्रम, टैम्पो व ऑटो रिक्शा आदि वाहनों को हटाने का फैसला किया है। यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री एम एस. वर्मा व श्री बी एस. चौहान तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री राठौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व समिति के अन्य सदस्यगण एवं टैम्पो व ऑटोरिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा समिति ने 15 वर्ष पुराने ऑटोरिक्शा बदलने के लिये दो माह का वक्त दिया है। बैठक में मौजूद ऑटोरिक्शा यूनियन के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे 31 अगस्त तक पुराने ऑटोरिक्शा के स्थान पर नये ऑटोरिक्शा की व्यवस्था कर लें, अन्यथा नये लोगों को ऑटोरिक्शा के परिमिट जारी कर दिये जायेंगे। ज्ञात हो नगर में करीबन 800 ऑटोरिक्शा 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं। बैठक में ऑटोरिक्शा यूनियन के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनकी बैठक जिले के बैंकर्स के साथ कराई जायेगी, जिसमें वे बैंक से नये ऑटोरिक्शा हेतु ऋण के लिये बात कर सकेंगे। जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने ऑटोरिक्शा यूनियन को यह भी विकल्प दिया कि वे अपने पुराने ऑटोरिक्शा की भांति 5अ1 सीटर अथवा 3अ1 सीटर, नया रिक्शा खरीद सकते हैं। बैठक में यह भी साफ किया गया कि ऑटोरिक्शा निर्धारित स्टैण्ड पर ही खड़े किये जायें। जिन ऑटोरिक्शा स्टैण्ड पर अतिक्रमण है उसे जल्द ही हटा दिया जायेगा। इस बावत अपर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया है। पुराने स्टैण्ड के अलावा नये और स्टैण्ड चिन्हित करने के लिये भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को बैठक में हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि हाल ही में ऑटोरिक्शा यूनियन द्वारा की गई हड़ताल के दौरान बसों आदि में की गई तोड़फोड़ पर दर्ज हुए प्रकरणों में निर्दोष व्यक्तियों के नाम हटाये जायेंगे, लेकिन दोषियों को वख्सा नहीं जायेगा।
नगर के सभी आम रास्तों पर जन सामान्य की सुविधा के लिये विक्रम व टाटा मैजिक आदि वाहन चलें इसके लिये लॉटरी पध्दति से और रोटेशन के आधार पर वाहन चलाने की अनुमति दी जायेगी। यह अनुमति चार महीने के लिये होगी और इस अवधि बाद वाहनों के मार्ग बदल दिये जायेंगे, ताकि सभी वाहन मालिकों को बराबर प्रॉफिट हो। टैम्पो यूनियन को भी जल्द से जल्द 15 वर्ष से पुराने वाहनों के स्थान पर नये टाटा मैजिक आदि वाहन खरीदने का अवसर दिया गया है। निर्धारित अवधि में जो वाहन मालिक पुराने वाहन नहीं बदलेंगे उनके स्थान पर नये लोगों को टाटा मैजिक आदि वाहनों के परमिट जारी कर दिये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि 100 वाहनों को यह परमिट दिये जायेंगे। इसके अलावा शासकीय योजना से वित्त पोषित हितग्राहियों को पृथक से वाहन परमिट दिये जायेंगे।
बैठक में स्कूलों में संलग्न पुरानी बसों को बदलने का भी निर्णय लिया गया। सड़क सुरक्षा समिति ने स्कूली बसों के लिये 10 वर्ष मॉडल शर्त रखी है। साथ ही स्कूली बसें केवल पीली रंग की होंगीं। स्कूली बसों में निर्धारित सीटों के अनुसार ही छात्र बिठाये जा सकेंगे। वीडियो कोच बसों के लिये अब पुराने स्टैण्ड अर्थात हनुमान टॉकीज से आगे पुलिस पेट्रोल पंप के पास का स्थान निर्धारित किया गया है। डबरा तथा भिण्ड मार्ग पर बस स्टैण्ड स्थापित करने समेत बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें