लोक कल्याण शिविर में 166 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण
ग्वालियर 3 जुलाई 09। जिले की डबरा जनपद पंचायत क्षेत्र के नगर पंचायत मुख्यालय बिलौआ में आज खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 203 आवेदन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 166 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया तथा शेष 37 आवेदनों के निराकरण की समय सीमा तय की गई तथा निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती इमरती देवी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, एस डी एम. श्री अनिल व्यास, जिला पंचायत के सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी, नगर पंचायत बिलौआ के अध्यक्ष श्री हरिओम चौरसिया, जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित थे।
शिविर में कुल 203 आवेदन प्राप्त हुये। इसमें वन विभाग का एक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के चार, पशु चिकित्सा विभाग के दो, जनपद पंचायत के सात, म प्र. विद्युत मण्डल के तीन, नगर पंचायत के 17, पुलिस के तीन, स्वास्थ्य विभाग के तीन, राजस्व विभाग के 157, लोक निर्माण विभाग का एक, उद्यानिकी का एक तथा शिक्षा विभाग के चार आवेदन शामिल हैं। प्राप्त आवेदनों में से कुल 166 का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसमें वन विभाग का एक, पशु चिकित्सा विभाग के दो, जनपद पंचायत के चार, नगर पंचायत के तीन, राजस्व विभाग के 154, एवं शिक्षा विभाग के दो आवेदनों का निराकरण शामिल है। शिविर स्थल पर ही अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाये गये। साथ ही ग्राम कल्याणी निवासी श्रीमती उर्मिला को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत दस हजार रूपये की राशि का चैक प्रदाय किया गया।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने नगर पंचायत बिलौआ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बिलौआ के स्कूल के पत्थरों से पटे हुए हैण्डपंप को दुरूस्त करने तथा बिलौआ मार्ग की पुलिया की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। नगर वासियों की मांग पर जिला कलेक्टर ने प्रत्येक गुरूवार को बिलौआ में नायब तहसीलदार को बैठने की व्यवस्था करने की घोषणा की। जो वहां के राजस्व प्रकरणों का निराकरण करेंगे। इसी प्रकार दुर्घटना में चोटिल हुये श्री धर्मदास के प्रकरण में राजस्व विभाग, तहसील डबरा के रीडर श्री अशोक कुमार कुलश्रेष्ठ द्वारा लापरवाही करने की शिकायत मिलने पर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि आज ही स्वयं श्री कुलश्रेष्ठ प्रकरण में समुचित कार्रवाई करें, अन्यथा उन्हें निलंबित कर दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें