शनिवार, 4 जुलाई 2009

भंडार गृह में हुई अग्नि दुर्घटना की जांच: 15 जुलाई को साक्ष्य आमंत्रित

भंडार गृह में हुई अग्नि दुर्घटना की जांच: 15 जुलाई को साक्ष्य आमंत्रित

ग्वालियर 3 जुलाई 09। पुतलीघर महलगांव के समीप स्थित मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रीय भंडार गृह में बीते दिनों लगी आग की घटना की जांच का दायित्व अपर जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश को सौंपा गया है । अधीक्षण यंत्री (भंडार)मोतीझील श्री ए के सक्सेना को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा 15 जुलाई को इस घटना के संबंध में साक्ष्य आमंत्रित किये गये हैं। ज्ञात हो कि गत 18 मई को पुतलीघर महलगांव के समीप स्थिति विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रीय भंडार गृह में आग लग गई थी । इस अग्नि दुर्घटना में विद्युत वितरण कंपनी के सामान की काफी क्षति हुई थी । मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक ने जिला दंडाधिकारी से इस अग्नि दुर्घटना की जांच कराने का आग्रह किया था ।

       जांच अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश ने सूचित किया है कि इस अग्नि दुर्घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति या संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र या फिर कोई लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 15 जुलाई 2009 को गोरखी स्थित अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। जांच के दौरान पता लगाया जायेगा कि अग्नि दुर्घटना किन परिस्थितियों की वजह से हुई व दुर्घटना के कारण क्या हैं । जांच में यह भी देखा जायेगा कि भंडार गृह में आग, कहीं व्यक्तिगत स्वार्थ या सबूत नष्ट करने के लिये तो नहीं लगाई गई ? क्या अग्नि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त सामग्री की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का पर्याप्त इंतजाम था ? क्या भंडार गृह की सुरक्षा संचालन हेतु निर्धारित नियमों का विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा समुचित पालन किया जा रहा था ? इसके अलावा जांच अधिकारी अन्य उचित बिन्दुओं के आधार पर भी जांच कर सकेंगे । जांच अधिकारी से भविष्य में अग्नि दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सुझाव देने के लिये भी कहा गया है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: