बीपीएल सूची से 6 हजार अमीरों के नाम काटे गये
संभागायुक्त डा. कोमल सिंह द्वारा जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा
ग्वालियर 30 जून 09 । संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने आज ग्वालियर जिला पंचायत कार्यालय में योजनाओं के कियान्वयन की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निरंतर फील्ड में जाने, निर्माण कार्यों का समय-समय पर अवलोकन करने तथा मुस्तैदी से दायित्व निर्वहन की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आश्वस्त करें । साथ ही महिलाओं के सशक्तीकरण की दृष्टि से स्व-सहायता समूहों को सही दिशा एवं सहायता देकर आगे लावें । ग्राम पंचायतों तथा विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करवाये जा रहे निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण करें ताकि उनकी गुणवत्ता बनी रहे व काम भी तेजी से पूरे हों।
समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी , चीफ इंजीनियर विद्युत मंडल श्री गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक डा. बिसारिया, वन सरंक्षक श्रीमती समीता राजौरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभागीय जिला अधिकारियों के साथ-साथ जिला पंचायत के सम्मानीय सदस्यगण श्रीमती अरूणा किरार, श्रीमती मीरा रघु केवट, श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी, श्री अवतार सिंह बिजौल, श्री भागीरथ पाल तथा श्री सुरेन्द्र सिंह कमरिया भी उपस्थित थे ।
बैठक में संभागायुक्त ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों तथा आरक्षित वर्ग के हित में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुये ऐसे परिवारों को हितग्राही मूलक योजनाओं का समन्वित लाभ देकर उनका जीवन स्तर सुधारने पर बल दिया । जिले की बीपीएल सूची अर्थात गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों की लिस्ट में गलत नामों की शुमारी पर चिंता व्यक्त करते हुये उन्होंने सख्ती से पड़ताल करने की हिदायत दी तथा गलत जानकारी के आधार पर इस सूची में शामिल अमीर लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने को भी कहा । संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने गरीबी रेखा से ऊपर का जीवन जीने वाले ऐसे नागरिकों को आठ दिन के भीतर अपने नाम बीपीएल सूची से कटवा लेने की हिदायत दी है जिन्होंने प्रलोभनवश अपने नाम इस सूची में गलत जानकारी देकर दर्ज करवा लिये हैं । ज्ञातव्य हो कि जिले की मौजूदा बीपीएल सूची की सघन जांच में अब तक मुरार जनपद के 62 गांवों में 1230, बरई जनपद के 38 गांवों में 1870, डबरा जनपद के 58 गांवों में 1472 तथा भितरवार जनपद के 62 गांवों में 1371 इस प्रकार जिले में अब तक 5 हजार 943 लोगों के नाम गलत ढंग से शामिल पाये जाने पर बीपीएल सूची से काटे जा चुके हैं। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि बीपीएल सूची की जांच का कार्य अभी जारी है तथा भ्रामक जानकारी के आधार पर नाम शामिल करवाने वालों की संख्या दस हजार से भी अधिक हो सकती है ।
संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने जिले के 3800 स्व-सहायता समूहों में से प्रथम श्रेणी की ग्रेडिंग प्राप्त 1788 समूहों को और अधिक सक्रिय बनाने, उन्हें रिवोल्ंविग फंड का लाभ आश्वस्त करने तथा क्रेडिट मोबलाइजेशन के काम को प्राथमिकता देने की बात की । उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दस-दस अच्छे समूहों की प्रोफाइल तैयार करने तथा इन समूहों को दिशा देने वाले प्रेरक अधिकारी भी तैनात करने को कहा ।
बैठक में आदिम जाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उपायुक्त श्री त्रिपाठी ने बताया कि तीन सहरिया गांवों में पक्के मकान बनाने के लिये 75 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है । संभागायुक्त ने जिला कलेक्टर को जल्दी ही इन गांवों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ करवाने को कहा । बैठक में इंदिरा आवास योजना, कच्चे घरों के उन्नयन, वॉटर शेड, बोरी बन्धान वाले नालों के चिन्हाकन, वृक्षारोपण, चारागाह विकास, शिक्षण संस्थाओं में किचन शेड का निर्माण तथा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना तहत चलाये जा रहे कार्यों की प्रगति और प्राप्त हो रहे रोजगार पर भी व्यापक पूछताछ की गई । ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पंचायतों द्वारा संचालित कार्यों की गति संतोषजनक पाई गई वहीं विभागीय कार्य के लिये श्रमिकों के न मिल पाने के कारण कई स्थानों पर अब तक कार्य ही आरंभ नहीं किये जा सके ।
ग्वालियर जिले के 18 गांवों में अब भी पानी ढोकर पहुंचाया जा रहा है । संभागायुक्त ने इन स्थानों पर माकूल बन्दोबस्त करने की हिदायत दी ताकि अगले वर्ष इन गांव वालों को गर्मी में भी पानी की दिक्कत न आवे । संभागायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सुरक्षा योजना बावत की गई पूछताछ के उत्तर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने जिले में 18 हजार 405 कार्ड बनाये जाने की जानकारी दी । उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं तथा योजना के तहत अब तक 2271 लोंगों को विविध लाभ दिये गये । संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री श्रमिक सुरक्षा योजना के कार्डधारियों का जनपद स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर उन्हें जागरूक बनाने के निर्देश दिये । मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले की 106 पंचायतों में समग्र स्वच्छता कार्यक्रम अपनाने तथा 14 पहाड़ियों में वृक्षारोपण करने की योजना की जानकारी दी । उन्होंने आगे कहा कि वृक्षारोपण हेतु अब तक एक लाख तीस हजार गङ्ढे भी खोदे जा चुके हैं ।
संभागायुक्त ने रबी फसल की तैयारियों बाबत भी सहकारिता, कृषि, एवं उद्यानिकी अधिकारियों से चर्चा की व जरूरी हिदायतें भी दी । विद्युत विभाग संबंधी पूछताछ में ऐसे 19 गांवों का उल्लेख किया गया जहां आंधी तूफान से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही । साथ ही ऐसे 15 गांवों का मामला भी सामने आया जिनके पैसे जमा हो जाने के बावजूद नल-जल योजनाओं की विद्युत आपूर्ति अभी तक लंबित है । चीफ इंजीनियर श्री गुप्ता ने इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने का संभागायुक्त को बैठक में आश्वासन दिया ।
संभागायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को वॉटर हार्वेस्ंटिग अपनाने व नागरिकों को इसके लिये अभिप्रेरित करने का आग्रह किया । बैठक उपरांत जिला पंचायत सदस्यों से पृथक मुलाकात में उन्होंने डबरा जनपद के रायपुर ग्राम में विद्यालय प्रारंभ करवाने, जिला पंचायत की उपसमितियों की बैठकें बुलाने सहित सदस्यों द्वारा सुझाय गये परिणाम मूलक तरीके अपनाने की भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को हिदायत दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें