बुधवार, 1 जुलाई 2009

विभिन्न स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

विभिन्न स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 30.06.2009- मदाखलत दस्ते ने यूनिवर्सिटी रोड, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा, मुरार बारादरी चौराहा एवं मुरार थाना चौराहा तक झण्डी, कपड़े के बैनर एवं विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये।

       मदाखलत दल आगे बढ़ता हुआ मुरार सदर बाजार, रिसाला बाजार, बजाज खाना आदि क्षेत्रों में जो ठेले हॉकर्स जोन में नहीं लगते थे उन ठेलों को हटवाया गया एवं समस्त ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। इसके पश्चात ठाटीपुर, कुम्हरपुरा, यूनिवर्सिटी रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में ए.बी. रोड मण्डी, फ्रूट मण्डी, लक्ष्मीगंज, सब्जी मण्डी में प्लास्टिक पोलिथीन की बिक्री करने वालों को हिदायत दी गई कि वे पोलिथीन का विक्रय बंद करें एवं पोलिथीन जप्त कर लाई गई। पुरानी छावनी फू्रट मण्डी में सड़े गले फलों की चैकिंग की गई जो फल सड़े गले थे उन्हें जप्त कर फिकवाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना एवं विजय माहौर उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: