मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऊर्जा मंत्री श्री मिश्रा के अनुज के निवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की
ग्वालियर 13 जुलाई 09। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर में विवेक विहार कॉलोनी स्थित ऊर्जा एवं लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा के भाई श्री अजय मिश्रा के निवास पर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी मुख्यमंत्री के साथ थे। ज्ञातव्य रहे कि श्री मिश्रा की अनुज वधु श्रीमती अनीता मिश्रा का गत एक जुलाई की रात को असामायिक निधन हो गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपरान्ह 4 बजे विमान से उद्योग मंत्री श्री कैलाश वियजवर्गीय के साथ यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुँचे। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक द्वय श्री अरविन्द कुमार व श्री संजय झा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री एस एम. अफजल, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री ए.साँई मनोहर, निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को अखिल दिगंबर समाज, ग्रेटर ग्वालियर द्वारा ज्ञापन भेंट कर ग्वालियर के युवा व्यवसायी अजय जैन की गत 9 जुलाई को इंदौर में की गई हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। ज्ञापन में अजय जैन के बेसहारा परिजनों को समुचित आर्थिक सहायता मुहैया कराने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, पुत्तनलाल जैन, अजीत बरैया व जैन समाज के प्रतिष्ठित नागरिकगण शामिल थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान विमानतल से सीधे लोक स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा के अनुज के निवास पर पहुँचे और वहां शोक संवेदना व्यक्त करने के पश्चात भोपाल के लिये रवाना हो गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें