इंदिरा आवासों का भौतिक सत्यापन होगा
ग्वालियर 13 जुलाई 09। जिले में बीते वित्तीय वर्ष के अंत तक अर्थात 31 मार्च 09 तक निर्मित समस्त इंदिरा आवासों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। स्मरण रहे संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने गत 30 जून को जिला पंचायत के माध्यम से संचालित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान इस आशय के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में इंदिरा आवासों का भौतिक सत्यापन करने का संयुक्त दायित्व पंचायत समन्वयक व संबंधित पंचायत के सचिव को सौंपा गया है। आगामी 30 जुलाई तक यह सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि इंदिरा आवासों का भौतिक सत्यापन ग्राम पंचायत क्षेत्र इकाई के आधार पर किया जायेगा। भौतिक सत्यापन के दौरान आवास की स्थिति, हितग्राही आवास में रह रहा है अथवा नहीं, पारिवारिक विवाद की स्थिति में आवास खाली तो नहीं हैं, आवास आबादी से दूर तो नहीं है, आवास के आस पास मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हैं कि नहीं तथा हितग्राही पात्रता की श्रेणी में हैं अथवा नही आदि बिन्दुओं की जांच की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें