पत्रकारिता से परिवर्तन का अवसर उपलब्ध होता है
सेन्ट्रल प्रेस क्लब के आयोजन में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मलैया
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रेस समाज का सजग प्रहरी है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज, प्रशासन और सरकार को सुधार और परिवर्तन करने का अवसर उपलब्ध होता है। इस दृष्टिकोण से उसकी भूमिका रचनात्मक और सकारात्मक होती है। श्री मलैया आज यहां सेन्ट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मलैया ने आगे कहा कि शासन के तीनों स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ ही पत्रकारिता भी समाज का अंग है। इसलिये समाज में होने वाले परिवर्तन का प्रभाव उन पर भी पड़ना स्वाभाविक है। आज समाज में भौतिकता की प्रधानता है। अत: इसका प्रभाव पत्रकारिता के साथ ही साथ जीवन के सभी क्षेत्रों में पड़ेगा।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अच्यूतानन्द मिश्र ने अपने संबोधन में प्रेस की विश्वसनीयता कम होने पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि इस स्थिति पर पत्रकारों को विचार करना चाहिये।
जनसंपर्क सचिव और आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि खबरों का संतुलित होना बेहद जरूरी है। खबर में पक्ष और विपक्ष दोनों का मत समाहित होना चाहिये। तभी खबर विश्वसनीय होगी। उन्होंने पत्रकारों से आत्मनियमन के लिये पहल शुरू करने का आग्रह किया।
पुलिस महानिदेशक श्री एस.के.राउत ने कहा कि प्रेस और पुलिस दोनों ही महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व के निर्वहन में संलग्न रहते हैं। दोनों ही वर्ग से समाज को अनेक अपेक्षाएं भी होती हैं। लेकिन पुलिस बल किस तरह तनावों के बीच चुनौतियों का सामना करता है, यह कभी उजागर नहीं होता।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस से सदैव सत्य को उजागर करने की अपेक्षा रहती है। पुलिस अधीक्षक श्री जयदीप प्रसाद ने कहा कि प्रेस को आपसी प्रतिस्पर्धा और सनसनीखेज खबर की होड़ में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की अनदेखी नहीं करना चाहिये।
सेन्ट्रल प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह ने अतिथि वक्ताओं से प्रशासन और मीडिया के परस्पर संबंधों पर अपना रचनात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का आग्रह किया। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ए.के. भण्डारी ने कहा कि पत्रकारों को नई चुनौतियां और उत्तरदायित्व स्वीकार करने के प्रति सदैव तत्पर और तैयार रहना चाहिये। इसके पूर्व श्री विजय दास ने सेन्ट्रल प्रेस क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन यू.एन.आई. के संवाददाता श्री शरद द्विवेदी ने किया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें