गुरुवार, 16 जुलाई 2009

विभिन्न ऋण योजनाओं में सफाई कामगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित

विभिन्न ऋण योजनाओं में सफाई कामगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

ग्वालियर, 15 जुलाई 09/ जिला अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा सफाई कामगारो से विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में 25 जुलाई तक जमा किये जा सकते है ।

      जिला अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की महिला समृद्वि योजना, स्टील फेव्रिकेशन योजना, स्टील फर्नीचर, कम्प्यूटर योजना, माइक्रो क्रेडिट योजना तथा टेन्ट हाउस योजनान्तर्गत जिले के ऐसे सफाई कामगार परिवार जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2008-09 में एस.आर.एम.एस. योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया हो उनके स्वयं के रोजगार हेतु ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक जिले का सर्वेक्षित सफाई कामगार परिवार का सदस्य हो तथा प्रशिक्षित हो । उसे जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा । आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक  न हो । साथ ही उसके द्वारा पूर्व में अन्य योजनाओं के अन्तर्गत ऋण नही लिया गया हो । इसके लिये शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा । आवेदक का एस.आर.एम.एस. योजना में वर्ष 2008-09 के प्रशिक्षण सूची में नाम अंकित होना अनिवार्य है । नाम अंकित न होने पर आवेदन अमान्य एवं निरस्त माना जायेगा । योजनान्तर्गत आवेदन पत्र जिला अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति ग्वालियर कार्यालय में 25 जुलाई 09 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर उसकी पूर्ति के बाद वापस जमा किये जायेंगे । आवेदकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पात्रतानुसार किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: