गुरुवार, 16 जुलाई 2009

निगम ने चारों उपनगरीय कार्यालयों पर लगाये जनकल्याण शिविर

निगम ने चारों उपनगरीय कार्यालयों पर लगाये जनकल्याण शिविर

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

ग्वालियर दिनांक 15.07.2009- कलेक्टर ग्वालियर आकाश त्रिपाठी एवं निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर आज नगर निगम के चारों उपनगरीय कार्यालयों क अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर लोककल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया ।

       उपनगरीय कार्यालय लश्कर पूर्व अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र.11 पर जनससमया निवारण शिविर लगाया गया जहां मात्र 5 आवेदन प्राप्त हुये तथा 2 समस्या पार्षद हजारी सिंह बघेल द्वारा मौखिक रूप से दर्ज कराई गयी एवं एक समस्या लिखित रूप से विवेक/प्रीतमदास, निवासी- बक्षी की गोठ, जनकगंज द्वारा निराश्रित पेंशन चाहने बावत दर्ज कराई गयी। निराश्रित पेंशन संबंधी प्राप्त शिकायती आवेदन के लिये त्वरित निराकरण हेतु जनकल्याण अधिकारी की ओर उसी समय भेजा गया। एक समस्या सीवर की बसंतबिहार जगदीश शर्मा, अध्यक्ष प्राधिकरण विभाग द्वारा मोबाईल पर दर्ज कराई गई, जिसका निराकरण तत्काल कराया गया। इसी प्रकार श्रीराम कॉलोनी से प्राप्त सीवर की समस्या का तत्काल निराकरण कराया गया।

       उपनगरीय कार्यालय मुरार में सहायक आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 पर शिविर लगाया गया जहां सिटीमजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस शिविर में 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा 9 शिकायतें जो सामाजिक सुरक्षा, गरीबी रेखा इत्यादि से संबंधित है जिन्हें जांच हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया।

       उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर सहायक आयुक्त गुलाबराव काले के निर्देशन में नौमहला घासमण्डी पर शिविर लगाया गया। शिविर में 6 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से भगवानदास प्रजापति पार्षद द्वारा दूरभाष पर प्राप्त हुई जो सफाई से संबंधित थी उसका स्थल पर जाकर सफाई कार्य किया गया तथा शिकायत का निराकरण किया गया। एक आवेदन श्रीमती माया देवी मंगलेश्वर रोड गरीबी रेखा का प्राप्त हुआ जिसकी स्थल पर जांच करायी गयी, जांच के आधार पर अपात्र पाया गया। ओमप्रकाश पाण्डे मंगलेश्वर रोड का आवेदन राशनकार्ड लेजर में दर्ज नहीं था कार्ड क्र. 339676 लेजर में चढ़ाकर के उसको राशन की दुकान आवंटित कर निराकरण किया गया। मौहल्ला निवासीगण वार्ड क्र. 10 का आवेदन टयूबलाईट बंद होने का प्राप्त हुआ जिसे विद्युत कर्मचारियों से चालू कराकर निराकरण किया गया। बाबूलाल नामक व्यक्ति द्वारा एक आवेदन भूमाफिया द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने बावत आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर उपयंत्री की जांच कराकर अतिक्रमण एक सप्ताह में हटाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया।

उपनगरीय कार्यालय लश्कर पश्चिम में शिविर लगाया गया। शिविर में 9 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 4 शिकायतों का निराकरण स्थल पर किया गया तथा 5 मांगों के लिये प्रस्ताव भेजा गया।

उक्त शिविरों में निगम के अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, देवेन्द्र ंसिंह चौहान, उपायुक्त, जगदीश कुमार शर्मा सहायक आयुक्त, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव,  भीष्म कुमार पमनानी, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.11, जागेश श्रीवास्तव, ए.पी.एस. भदौरिया, सहायकयंत्री पी.एच.ई. विभाग, सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे, ए.के. गुप्ता उपयंत्री जलप्रदाय एवं सुरेन्द्र सिंह भदौरिया उपायुक्त नगर निगम ग्वालियर आदि उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: