गुरुवार, 16 जुलाई 2009

ए.डी.बी. पर परिषद की बैठक सम्पन्न

ए.डी.बी. पर परिषद की बैठक सम्पन्न

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

ग्वालियर दिनांक 15.07.2009- निगम परिषद की अभ्याचित स्थगित बैठक आज दोपहर 12.00 बजे परिषद सभा भवन में प्रांरभ हुई। कोरम के अभाव में बैठक 10 मिनट के लिये स्थगित की गई तत्पश्चात एजेण्डा के बिन्दु क्र.2 परियोजना उदय के विषय में चर्चा प्रांरभ हुई जिसमें सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सभी पाषर्दों ने चर्चा में भाग लिया, साथ ही योजना के संबंध में अपने-अपने सुझाव भी परिषद में प्रस्तुत किये गये।

       समस्त चर्चा उपरांत अध्यक्ष द्वारा उक्त विषय पर निर्णय किये जाने हेतु सभी की राय चाही गई जिस पर यह निर्णय हुआ कि उक्त बिन्दु पर मतदान कराया जावे। परिषद की मंशा अनुसार उक्त बिन्दु के निर्णय हेतु मतदान कराया गया। मतदान के दौरान 22 पार्षदों द्वारा उक्त प्रकरण में जांच न कराने हेतु मतदान किया जबकि जांच कराये जाने हेतु 21 पार्षदों द्वारा मतदान किया। सत्तापक्ष की ओर से 22 पार्षदों द्वारा जांच न कराये जाने हेतु मत प्रस्तुत किये गये। मतदान के दौरान 21 के विरूद्व 22 मत आने पर उक्त प्रस्ताव निरस्त किया गया।

       आज की बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने बढ़-चढ़कर चर्चा में भाग लिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: