सोमवार, 6 जुलाई 2009

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये- कलेक्टर

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये-  कलेक्टर

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 4 जुलाई 09। शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये, तभी शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध की जा रही सुविधायें सफल होंगी। श्री त्रिपाठी ने ये निर्देश आज यहां कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में उन्होंने स्कूल चलो अभियान, पाठय पुस्तक वितरण, साईकिल वितरण, गणवेश वितरण, संविदा शिक्षकों की नियुक्ति, सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत निर्माण कार्य, शहरी क्षेत्र के विद्यालयों हेतु भूमि व सामुदायिक भवन आदि की उपलब्धता तथा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के. द्विवेदी, डाइट की प्राचार्य सुश्री निशा डे, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी. तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों का शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिलाया जाय तथा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाई जाये। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षण संस्थाओं  में दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति लगातार कम रहती है, तो वहां के शिक्षकों के विरूध्द कार्रवाई की जाये। जिला कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी कि जो बच्चे निजी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं और केवल योजनाओं का लाभ लेने के लिये शासकीय विद्यालय में नाम लिखा लेते हैं। ऐसे बच्चों को बिल्कुल सुविधायें नहीं दी जायें तथा उनके पालकों से अण्डर टेकिंग लिया जाये । इसी प्रकार मध्यान्ह भोजन के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि जो स्व सहायता समूह गड़वड़ी करें, उन्हें बदलकर अन्य समूह को कार्य दिया जाये।

      श्री त्रिपाठी ने नि:शुल्क पुस्तक वितरण की समीक्षा की। इस संबंध में बताया गया कि जिले को प्राप्त पुस्तकों में से 98.61 प्रतिशत का वितरण हो चुका है। शेष रही पुस्तकों का वितरण भी शीघ्र करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार साईकिल वितरण की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 1801 बालिकाओं को साईकिल प्रदाय की जाना है। कलेक्टर ने इस संबंध मे निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार दुकानदारों को तैयार रखा जाये, ताकि साईकिल के प्रदाय में बिलंब नहीं हो। इसी प्रकार गणवेश वितरण के बारे में जानकारी दी गई कि मांग के अनुसार अभी पूरी राशि प्राप्त नहीं हुई है। इसके लिये श्री त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि प्राप्त राशि से ग्रामीण क्षेत्र में पहले गणवेश का वितरण किया जाय तथा आवश्यक राशि के लिये मांगपत्र भेजा जाये। बैठक में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति, निर्माण कार्य तथा सामुदायिक भवन की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विकासखण्ड स्तर पर नेत्र शिविर लगाकर परीक्षण कराया जाये। इसके लिये शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर समय सीमा में परीक्षण किया जाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: