दूसरी पुलिस जनसुनवाई में अधिकारियों ने गंभीरता से सुनी नागरिकों की समस्यायें
ग्वालियर 30 जून 09। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर पुलिस से संबंधित दूसरी जनसुनवाई आज यहां हुई। जनसुनवाई पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस डी ओ पी. एवं सी एस पी. कार्यालय तथा थाना स्तर पर की गई। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में नागरिक अपनी अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर पहुँचे। अधिकांश मामलों में समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों द्वारा तुरंत आदेश जारी किये गये। अधिकारियों के इस अच्छे व्यवहार से आवेदनकर्ता संतुष्ट नजर आये।
ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार के समक्ष कुल 6 प्रकरण आये। इन आवेदनकर्ताओं में श्री राजाराम पुत्र श्री रतन सिंह निवासी जलालपुरा ग्वालियर, श्री भानुप्रताप चौरसिया अध्यक्ष अल्प वेतनभोगी कर्मचारी संघ, सेवा निवृत्त डी एस पी. श्री विश्वनाथ दुबे, श्रीमती मुन्नीदेवी भदौरिया धर्मपत्नी स्व. बाबूसिंह सिकन्दर कम्पू ग्वालियर, कमर लाल पुत्र श्री प्रभूदयाल जाटव ग्राम भदरौनी जिला शिवपुरी तथा श्री एन आर. जाधव, आसा जाधव एवं श्री सुनील जाधव शामिल हैं। सेवा निवृत्त डी एस पी. श्री विश्वनाथ दुबे द्वारा अपने वेतन, विभागीय जांच में दी गई सजा एवं अवकाश आदि के निराकरण के संबंध में आवेदन दिया गया। इसके अलावा अन्य आवेदन मारपीट, मकान पर जबरन कब्जा करने, बदले की भावना से अपहरण एवं झूठा अपराध दर्ज कराने संबंधी प्राप्त हुये। इन आवेदनों को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधीक्षकों को जांच के लिये भेजा गया है।
इसी प्रकार पुलिस उप महानिरीक्षक श्री एस एम. अफजल के समक्ष तीन प्रकरण आये। इनमें वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अचल द्वारा पत्र प्रस्तुत कर सुझाव दिया गया कि पुलिस कर्मचारियों के डयूटी के घण्टे अधिक हैं इन्हें कम किया जाये। यह प्रस्ताव डी आई जी. द्वारा वरिष्ठ कार्यालय की ओर भेज दिया गया है। श्री भगवान सिंह जाट निवासी भगेह जिला ग्वालियर द्वारा थाना गिजौर्रा के अन्तर्गत धारा 302 के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसी प्रकार श्री सुदामा प्रसाद शर्मा, श्री मनोज पाल व श्री भोला प्रसाद मिश्रा निवासी रामगढ़ कालोनी घोसीपुरा ग्वालियर द्वारा शिकायत की गई कि आरोपी द्वारा उनके मकानों की सरकारी नाली रोक दी गई है। इस संबंध में आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री ए. साँई मनोहर के कार्यालय में हुई जनसुनवाई में कुल 38 आवेदन आये। जिनमें अधिकांश आवेदकों के मकान, जमीन एवं प्लाट आदि पर अवैध कब्जे से संबंधित थे। इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस डी ओ पी. एवं सी एस पी. के कार्यालय एवं थाना स्तर पर भी जनसुनवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना गया और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें