बुधवार, 15 जुलाई 2009

'गो ग्रीन ग्वालियर' संभागायुक्त ने घरों तक पौधे पहुँचाने वाले वाहनों को झण्डी दिखाई

'गो ग्रीन ग्वालियर' संभागायुक्त ने घरों तक पौधे पहुँचाने वाले वाहनों को झण्डी दिखाई

ग्वालियर, 14 जुलाई 09/ संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने आज वन विभाग तथा नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में हरियाली महोत्सव अन्तर्गत चलाये जा रहे 'गो ग्रीन ग्वालियर' कार्यक्रम के घर घर पौधे पहुँचाने वाले वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उल्लेखनीय है कि 'गो ग्रीन ग्वालियर ' कार्यक्रम में नगर को चार सेक्टर क्र.1-हजीरा, क्र.-2 मुरार-ठाठीपुर क्र.-3 लश्कर पूर्व क्षेत्र तथा सेक्ट क्र.-4 में लश्कर पश्चिम क्षेत्र में विभाजित कर हर सेक्टर में एक'एक वाहन से पौधे भेजे जा रहे हैं । इन पौधों में फलदार, शोभादार तथा छाया देने वाले पौधे शामिल हैं । एक वर्ष तक का पौधा 6 रूपये में, दो वर्ष तक का 10 रूपये में और 2 वर्ष से अधिक वाला पौधा 12 रूपये की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है ।  साथ ही पौधा लगाने की विधि और रखरखाव के तरीके की भी समझाईश दी जाती है ।

      संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने 'गो ग्रीन ग्वालियर 'कार्यक्रम के संचालकों को साधुवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वृक्षारोपण का विशेष महत्व है । शासन मध्य प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने का संकल्पित प्रयास कर रहा है जिसके लिये व्यापक जनसहयोग जरूरी है ।  संभागायुक्त डा.सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित वन विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों तथा काफी संख्या में मौजूद सम्प्रेषण माध्यमों के नुमाइन्दों की तरफ मुखातिब होते हुए वृक्षारोपण को जन आन्दोलन बनाने की उपील की।

      कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य वन संरक्षक श्री आर.बी.सिन्हा ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी । वन संरक्षक श्रीमती समीता राजौरा ने नगर में घरों पर पौधे सुलभ कराने के साथ साथ शिक्षण संस्थाओं में विद्या वन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में समितियों को मांग के अनुरूप पौधे सुलभ कराने की व्यवस्था पर प्रकाश डाला ।

      इस अवसर पर भोपाल से पधारे मुख्य वन संरक्षक श्री बी.एन.पाण्डे, मुख्य वन संरक्षक  डा. ए.के.बिसारिया, श्री सी.एन.मुरली कृष्णन, वन संरक्षक के.रमण,श्री लियू खेम सहित वन विभाग तथा नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: