बुधवार, 15 जुलाई 2009

सभी विभागों में जनसुनवाई : किसी की दवाइयों का हुआ इंतजाम तो किसी को मिली पेंशन, जिला कलेक्टर की पहली ''जन सुनवाई '' में आईं 73 फरियादें

सभी विभागों में जनसुनवाई : किसी की दवाइयों का हुआ इंतजाम तो किसी को मिली पेंशन, जिला कलेक्टर की पहली ''जन सुनवाई '' में आईं 73 फरियादें

ग्वालियर, 14 जुलाई 09/ हृदयरोगी चित्रा को दवाइयों के लिए अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रहेगी तो आर.पी.शर्मा भी अब पेंशन के लिए शासकीय दफ्तरों के चक्कर नहीं लगायेंगे। इसी तरह राम सिंह को अपनी जमीन के मसले के समाधान के लिए अब तहसील तक भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। तहसीलदार खुद जाकर उनकी जमीन को मुक्त करायेंगे। ऐसी ही अन्य समस्याओं का समाधान आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित पहली ''जन सुनवाई'' में हुआ। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को ''जन सुनवाई'' में जन सामान्य की ओर से कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से मौके पर निराकरण योग्य समस्याओं का जहाँ समाधान किया गया वहीं शेष आवेदन पत्रों पर आवश्यक टीप लगाकर कलेक्टर ने निराकरण की रूपरेखा तैयार की। प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को पंजीबद्व किया गया और आवेदन कर्ताओं को बाकायदा पावती रसीद भी दी गई। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन भी मौजूद थे। कलेक्टर कार्यालय के अलावा जिला स्तर से लेकर खण्ड स्तर तक विभिन्न विभागों के कार्यालयों में भी आज ''जन सुनवाई '' हुई ।

      गौरतलब है कि आम आदमी को अपनी कठिनाइयों एवं समस्याओं के समाधान के लिए कम से कम तकलीफ उठानी पड़े इस मकसद से प्रदेश सरकार ने हर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कार्यालयों से लेकर खण्ड स्तरीय कार्यालयों तक सुव्यवस्थित ढंग से ''जनसुनवाई '' आयोजित करने का निर्णय लिया है। ''जनसुनवाई'' के लिए हर मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

      राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मंगलवार को ठीक 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में ''जनसुनवाई'' शुरू की। इसके साथ ही लोग आना शुरू हो गये और देखते ही देखते आमजनों की कतार लग गई। लोगों का अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस प्रकार कतारबद्व होना उनकी प्रदेश सरकार के प्रति गहरी आस्था व विश्वास को प्रकट करता है। पहली ''जन सुनवाई '' में गोल पहाड़िया निवासी श्रीमती चित्रा जाटव के एक परिजन बड़ी चिन्तित मुद्रा में एक अर्जी लेकर आये थे। उनकी चिन्ता थी अपनी हृदयरोगी बहू के लिए मँहगी दवाओं का इंतजाम। ''जनसुनवाई'' में उनकी चिन्ता का समाधान हो गया। जिला कलेक्टर ने रेडक्रॉस से दवाइयों का इंतजाम करा दिया और अर्जी लेकर आये परिजन से कहा कि सक्षम चिकित्सक से हृदय की शल्य क्रिया पर होने वाले खर्च का एस्टीमेट बनवाकर भी लाये, उसका भी इंतजाम कराया जायेगा। इसी तरह परिवहन विभाग से कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुए लाला का बाजार निवासी श्री आर.पी.शर्मा के पेंशन प्रकरण का निराकरण भी कलेक्टर ने मौके पर ही कोषालय अधिकारी को बुलाकर कराया। जिले के ग्राम पवा मड़ैया से आये श्री राम सिंह ने ''जनसुनवाई'' में आवेदन देकर कहा कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर गाँव के कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिला कलेक्टर ने राम सिंह की बात को गंभीरता से लिया और आवेदन पत्र पर तहसीलदार घाटीगाँव के लिए स्पष्ट टीप दर्ज की कि वे स्वयं मौके पर पहुँचकर प्रकरण का समाधान करें और यदि आवश्यक हो तो दोषियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करायें। कलेक्टर कार्यालय में आज आयोजित हुई जन सुनवाई में शहरों से लेकर दूर दराज के गाँवों के लोग अपनी -अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुँचे थे। जन सुनवाई में जमीन संबंधी समस्यायें, अनुकंपा नियुक्ति व पेंशन आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए तो कुछ लोगों ने शस्त्र लायसेंस व नौकरी दिलाने की माँग भी आवेदन दे कर की।

 

कोई टिप्पणी नहीं: