बुधवार, 22 जुलाई 2009

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 21.07.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ में जनता द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर मदाखलत अधिकारी को निर्देशित किया था कि शीघ्र अतिशीघ्र जनता की अतिक्रमण से संबंधित शिकायत का निराकरण करें। उक्त निर्देश के परिपालन में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा सेलार की गोठ में बंटी टेंट वाले ने टेंट का सामान आम रास्ते में रख लिया था जो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा था, कार्यवाही के दौरान सोफे जप्त कर लाये गये।

       महावीर धर्मशाला के सामने चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाया गया, इसके पश्चात कम्पू क्षेत्र में रोड़ पर लगे ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पालन में टे्रफिक टी.आई. श्री अन्नोटिया के नेतृत्व में आवारा सांड पकड़ने की कार्यवाही की गई जिसमें शिन्दे की छावनी, बहोड़ापुर, पड़ाव, स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, कटी घाटी आदि क्षेत्रों से 6 सांड गैंग द्वारा पकड़वाकर लाल टिपारा गऊशाला भिजवाये गये। ठाटीपुर एम ब्लॉक से एक बीमार गाय को एनीमल क्योर एण्ड केयर संस्था भिजवाई।

       आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित     रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: