बुधवार, 22 जुलाई 2009

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर, 21 जुलाई 2009/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । इनकी नियुक्ति जिले के नगरीय निकायों की मतदाता सूची को तैयार करने, पुनरीक्षित करने, प्रकाशित करने, प्राप्त दावे आपत्तियों का निपटारा करने तथा सूची को अन्तिम रूप देने के लिये की गई है ।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर नगर निगम के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है । सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य सिंह तोमर को वार्ड एक से सात तक, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम को वार्ड आठ से 14, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस.सोलंकी को वार्ड 15 से 21 तक एवं ए.एस.वाय.ओ.नजूल श्री योगेन्द्र तिवारी को वार्ड 22 से 28 तक के लिये नियुक्त किया गया है । अपर कलेक्टर श्री आर.के.जैन को इन वार्डो का अपीलीय अधिकारी बनाया गया है । इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी को वार्ड 29 से 36 तक, तहसीलदार नजूल श्री अश्विनी रावत को वार्ड 37 से 44 तक, संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान को वार्ड 45 से 52 तक तथा एस.एल.आर.श्री प्रदीप सिंह तोमर को वार्ड 53 से वार्ड 60 तक के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है  इन वार्डो के लिये अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। नगर पालिका परिषद डबरा के लिये डबरा के अनुविभगीय अधिकारी श्री अनिल व्यास को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है । तहसीलदार श्री एस.सी.मुड़िया को वार्ड एक से 12 तक एवं एस.एल.आर.नजूल श्री एम.एल.गुप्ता को वार्ड 13 से 24 तक के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है । अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश अपीलीय अधिकारी होंगे । पिछोर नगर पंचायत के लिये एस.एल.आर.भू प्रबंधन श्री अनिल बनवारिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सभी वार्डो के लिये नायब तहसीलदार श्री एस.सी.स्वर्णकार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल व्यास अपीलीय अधिकारी होंगे । इसी प्रकार नगर पंचायत बिलौआ के लिये एस.एल.आर.नियमित श्री सी.बी.प्रसाद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ,सभी वार्डो के लिये नायब तहसीलदार नजूल श्री सीताराम वर्मा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल व्यास अपीलीय अधिकारी होंगे । ऑंतरी नगर पंचायत के लिये तहसीलदार चीनौर श्री आर.एस.श्रीवास्तव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तसीलदार ऑंतरी श्री के.के.सक्सेना सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी भितरवार श्री शिवराज सिंह वर्मा अपीलीय अधिकारी बनाये गये है ।  नगर पंचायत भितरवार के लिये तहसीलदार श्री जे.पी.गुप्ता को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , नायब तसीलदार श्री बी.आर.जाटव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी भितवार श्री शिवराज सिंह वर्मा को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: