बुधवार, 22 जुलाई 2009

आपत्ति एवं सुझावों की जाँच के लिये दलों का गठन

आपत्ति एवं सुझावों की जाँच के लिये दलों का गठन

ग्वालियर, 21 जुलाई 09/ नगर निगम ग्वालियर के वार्डो के परिसीमन के लिये जारी प्रारंभिक सूचना के संबंध में प्राप्त आपत्ति व सुझावों की तत्काल जाँच करने के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा अधिकारियों के 5 दल गठित किये गये हैं । डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस.सोलंकी द्वारा आपत्ति व सुझाव जाँच दल प्रभारी की ओर भेजे जायेंगे तथा मौके की जाँच उपरान्त जाँच प्रतिवेदन भी उन्हीं की ओर जाँच दल प्रभारी को भेजना होगा ।

      जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड एक से, 12 तक के लिये गठित दल क्रमांक एक के दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम होंगे । इसमें तहसीलदार नजूल श्री अश्विनी रावत एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री जयकिशन गौर भी रहेंगे । इसी प्रकार वार्ड 13 से 24 तक के लिये गठित दल क्रमांक -दो में संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान दल प्रभारी एवं एस.एल.आर.नजूल श्री योगेन्द्र तिवारी व नगर निगम के उपायुक्त श्री देवेन्द्र चौहान तथा वार्ड 25 से 36 तक के लिये गठित दल क्रमांक -तीन में डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी दल प्रभारी एवं एस.एल.आर.डायवर्सन श्री प्रदीप सिंह तोमर व नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री जगदीश शर्मा को शामिल किया गया है । इसी प्रकार वार्ड 37 से 48 तक के लिये गठित दल क्रमांक -चार में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे दल प्रभारी एवं एस.एल.आर.भू प्रबंधन श्री अनिल बनवारिया व नगर निगम के उपायुक्त श्री अभय राजनगॉवकर तथा वार्ड 49 से 60 तक के लिये गठित दल क्रमांक 5 में अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य सिंह तोमर दल प्रभारी एवं एस.एल.आर.श्री सी.बी.प्रसाद व नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री गुलाबराव काले को शामिल किया गया है । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये हैं कि संबंधित वार्डो के भवन अनुमति प्रभारी सब इन्जीनियर्स ,जोनल अधिकारी उक्त दलों को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेंगे । उन्होंने समयावधि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये हैं । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: