गुरुवार, 23 जुलाई 2009

किसी को आइस्क्रीम तो किसी को आर्टीफिसयल ज्वेलरी इकाई के लिये मिलेगी मदद

किसी को आइस्क्रीम तो किसी को आर्टीफिसयल ज्वेलरी इकाई के लिये मिलेगी मदद

कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के लिये हुए साक्षात्कार

ग्वालियर 22 जुलाई 09। मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं की आर्थिक गतिविधि स्थापित करने के इच्छुक हितग्राहियों का आज जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई टास्क फोर्स समिति द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिला कलेक्टर ने स्वयं हर आवेदक से चर्चा कर उसकी पात्रता परखी। यहाँ राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुए इस साक्षात्कार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, औद्यौगिक केन्द्र विकास निगम के प्रबंधक श्री आदित्य चौबे, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री संतोष कुमार सोनी, लीड बैंक अधिकारी श्री आर बी. शुक्ला व अन्य बैंकों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। आज हुए साक्षात्कार में 15 आवेदनकर्ताओं को बुलाया गया था, जिसमें से छ: बेरोजगार युवक विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के वित्त पोषण के लिये पात्र पाये गये।

      जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री पिछड़ावर्ग स्वरोजगार योजना का लाभ जिले के पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को मिले, साक्षात्कार के समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही इस बात का भी बारीकी से परीक्षण किया गया है, कि आवेदनकर्ता ने जिस स्वरोजगारमूलक गतिविधि के लिये आर्थिक सहायता चाही हैं, उसके संचालन के बारे में उसकी योग्यता और अनुभव क्या है। कलेक्टर ने साक्षात्कार के लिये आये हर आवेदक से भी कहा है कि वे किसी के भी बहकावे में न आयें, उन्हें स्वीकृत प्रोजेक्ट के मुताबिक पूरा अनुदान व ऋण मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने साक्षात्कार के लिये आये हितग्राहियों से यह भी कहा है कि आर्थिक सहायता प्राप्त करने में यदि उन्हें कोई दिक्कत आये तो वे उनसे सीधी बात कर सकते हैं।

      औद्यौगिक विकास केन्द्र के प्रबंधक श्री आदित्य चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री पिछड़ावर्ग स्वरोजगार योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के युवक -युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये ढाई लाख से 25 लाख रूपये तक का ऋण अनुदान मुहैया कराया जाता है। योजना के तहत टर्म लोन पर 25 प्रतिशत एवं वर्किंग केपीटल पर 5 प्रतिशत व्याज अनुदान देने का प्रावधान है। जिला उद्योग केन्द्र के पबंधक श्री संतोष कुमार सोनी ने बताया कि आज हुए साक्षात्कार में श्री वसीम जाफरी को टाटा लोडिंग गाड़ी, श्री प्रकाश राजपूत को गैस एप्लाइंसेस, श्री रिंकू पटेल को इलेक्ट्रोनिक्स , श्री अनूप राय को आइस्क्रीम उद्योग, श्री ध्रुव सिंह गुर्जर को भैंस डेयरी व श्री दीपक कुमार झा को आर्टीफिसियल ज्वेलरी निर्माण इकाई स्थापित करने के लिये पात्र पाया गया है। इसके अलावा अन्य प्रकरणों को जांच उपरांत व अन्य आवश्यक पूर्ति के पश्चात समिति की बैठक में पुन: रखने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: