हर बुधवार को नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर समस्या निवारण शिविर
ग्वालियर 11 जुलाई 09। नगर निगम के प्रत्येक जोनल कार्यालय पर जन सामान्य की समस्याओं व शिकायतों के निराकण के लिये हर बुधवार को लोक कल्याण सह जनसमस्या निवारण शिविर लगेंगे। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इन शिविरों को सुव्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने इन शिविरों के संयोजन का दायित्व शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को सौंपा है। जिला कलेक्टर ने इन शिविरों में नगर निगम आयुक्त व अपर आयुक्त सहित अधीनस्थ अमला खासकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व विद्युत अधिकारी समेत संबंधित सिटी मजिस्ट्रेट, महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय आदि विभागों के अधिकारियों को इन शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की हिदायत दी है। शिविरों के लिये प्रात: 10.30 बजे से सांयकाल 4 बजे तक की समयावधि निर्धारित की गई है। जिला कलेक्टर ने इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की हिदायत नगर निगम के अधिकारियों को दी है। उन्होंने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सहायता राशि के चैक भी इन शिविरों में वितरित कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण यथासंभव शिविरों में ही किया जाये। यदि तकनीकी वजहों से आवेदन लंबित रहें तो उनका निराकरण सात दिवस के भीतर अवश्य कर दिया जाये।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें