सोमवार, 20 जुलाई 2009

नई सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रत्येक ग्राम पंचायत में राशन दुकान खोली जायेगी-प्रभारी मंत्री श्री बिसेन

नई सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रत्येक ग्राम पंचायत में राशन दुकान खोली जायेगी-प्रभारी मंत्री श्री बिसेन

प्रभारी मंत्री श्री बिसेन द्वारा ग्राम समसवाड़ा में जिला स्तरीय हरियाली महोत्सव, नि:शुल्क गणवेश और सायकिल वितरण का शुभारंभ

 

Chhindwara:Sunday, July 19, 2009

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता और छिन्दवाडा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि प्रदेश में नई सार्वजनिक वितरण प्रणाली लागू की जायेगी तथा प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक राशन दुकान खोलने की कल्पना को आगामी समय में साकार रुप दिया जायेगा। इस संबंध में केन्द्र और राज्य सरकार के विभागीय मंत्रियों और अधिकारियों के मध्य चर्चा की जा रही है। श्री बिसेन गत दिवस जिले के चौरई विकास खंड के ग्राम समसवाड़ा में हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय पौधारोपण तथा स्कूल चले हम अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय नि:शुल्क गणवेश और सायकिल वितरण के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शाला में आम के पौधे का रोपण किया तथा 14 छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश और 11 छात्राओं को नि:शुल्क सायकिल वितरित की। उन्होंने तेन्दूपत्ता सामूहिक बीमा योजना में मृत्यु दावा के अन्तर्गत ग्राम साजपानी के श्री धनलाल#सुमंत्राबाई और सिहोराढाना के श्री छोटू#सुमंत्राबाई को 25-25 हजार रुपये एवं ग्वारीमाल की श्रीमती अन्नोबाई#गुलदास को 35 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किये।

प्रभारी मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने और देश का सर्वोच्च विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें आप सभी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद और बीज की कमी नहीं होने दी जायेगी तथा बैंकों में उनकी साख सीमा को बढ़ाया गया है। कृषक अपने 15 जून से कालातीत हुये ऋण के खाते का नवीनीकरण करा लें तो उन्हें इस सुविधा का लाभ मिल जायेगा। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष से 3 प्रतिशत ब्याज पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 6 माह में साढ़े 11 हजार नलकूप खोदे गये हैं और आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग की विशेष अनुमति लेकर आम जन को परिवहन के द्वारा भी पेयजल उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में परिवहन द्वारा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ऐसे ग्राम जहाँ की आबादी एक हजार से अधिक हैं और ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है, वहाँ नल जल प्रदाय योजना की तत्काल स्वीकृति प्रदाय की जायेगी जिससे लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने शाला की बाउंड्रीवाल राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ओर अन्य मद के अन्तर्गत बनाने और शाला में दो अतिरिक्त कमरे निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुये दूसरे दिन से ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: