गुरुवार, 16 जुलाई 2009

हाथठेला एवं रिक्शा चालकों को स्वर्ण जंयती शहरी स्व-रोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध होगा

हाथठेला एवं रिक्शा चालकों को स्वर्ण जंयती शहरी स्व-रोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध होगा

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

ग्वालियर दिनांक 15.07.2009- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, 0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालकों के कल्याण के लिये योजना प्रांरभ की गई है। नगर निगम द्वारा हाथठेला एवं रिक्शा चालकों का सर्वे कराया जाकर पंजीयन किया जाकर स्वर्ण जंयती शहरी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में समस्त हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालकों से अनुरोध है कि जिन हाथठेला एवं रिक्शा चालकों पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों (बी.पी.एल.) का कार्ड है ऐसे सभी आवेदक जीवाजीचौक स्थित निगम मुख्यालय के राजस्व विभाग में अपने-अपने राशनकार्ड की छायाप्रति आज दिनांक 16.07.2009 तक प्रस्तुत करें जिससे उनके प्रकरण तैयार कराये जाकर उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: