अनुपस्थित मिले दो नोडल अधिकारियों के निलंबन के निर्देश, आवंटन न पहुँचाने पर समिति प्रबंधक को नोटिस
जिला कलेक्टर द्वारा दूरस्थ गाँवों की उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
ग्वालियर 15 जुलाई 09। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से वितरित किये जा रहे राशन व मिट्टी के तेल वितरण का जायजा लेने के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी आज अचानक जिले के दूरस्थ गांवों में पहुँच गये। उन्होंने घाटीगाँव जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम दुरसेड़ी व पाटई की उचित मूल्य की दुकान के लिये तैनात नोडल अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। उक्त दोनों नोडल अधिकारी निरीक्षण के समय कलेक्टर को अनुपस्थित मिले थे। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि उचित मूल्य की दुकानों से आम उपभोक्ता को उसके हिस्से का राशन व मिट्टी का तेल बिना किसी कठिनाई के मिल सके इस मकसद से जिला प्रशासन ने जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विशेष वितरण व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत हर दुकान पर पृथक-पृथक नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं और समस्त सामग्री का वितरण इन्हीं के समक्ष निर्धारित तिथियों में किया जाता है। नोडल अधिकारी वितरण से पूर्व स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी करते हैं।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी आज सबसे पहले जनपद पंचायत घाटीगाँव के ग्राम धुऑं की उचित मूल्य की दुकान पर पहुँचे। इस दुकान पर समय से ए पी एल. कोटे का गेहूँ न पहुँचाने के कारण उन्होंने सेवा सहकारी समिति बरई के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की हिदायत जिला आपूर्ति नियंत्रक को दी है। उन्होंने इस दुकान पर दर्ज कुछ ए पी एल. उपभोक्ताओं पर राशन कार्ड न होने की बात पता चलने पर जांच उपरांत इन्हें नये कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिये। ग्राम दुरसेड़ी की उचित मूल्य की दुकान पर अनुपस्थित मिले नोडल अधिकारी, पंचायत समन्वयक श्री नवीन मिश्र एवं पाटई की उचित मूल्य की दुकान पर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किये गये विकास अधिकारी श्री गजराज सिंह जादौन के अनुपस्थित मिलने पर उनके खिलाफ निलंबन कार्रवाई करने की हिदायत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी है। जिला कलेक्टर ने इसके अलावा घाटीगांव की उचित मूल्य की दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री त्रिपाठी ने इस दौरान ग्रामीणजनों से रूबरू होकर भी उन्हें मिल रहे राशन व मिट्टी के तेल के बारे में पूँछा। ग्रामीणजनों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में स्थापित की गई व्यवस्था की सराहना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें