शुक्रवार, 19 दिसंबर 2008

वर्ष 2009 - 10 में जिले के लिये 108 करोड़ 73 लाख से अधिक की योजना के प्रस्ताव स्वीकृत

वर्ष 2009 - 10 में जिले के लिये 108 करोड़ 73 लाख से अधिक की योजना के प्रस्ताव स्वीकृत

ग्वालियर, 18 दिसम्बर 08/ राज्य योजना आयोग द्वारा वर्ष 2009-10 में ग्वालियर जिले के लिये 108 करोड़ 73 लाख 81 हजार रूपये की योजना के अंतिम प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है । जिसमें सामान्य योजना में 71 करोड़ 53 लाख 95 हजार रूपये, आदिवासी उपयोजनान्तर्गत छ: करोड़ 92 लाख 98 हजार तथा अनुसूचित जाति उपयोजनान्तर्गत 30 करोड़ 26 लाख 88 हजार रूपये का प्रावधान शामिल है । आयोग द्वारा जिला योजना के लिये 211 स्कीम अनुमोदित की गई हैं ।

       संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शालेय शिक्षा विभाग ग्वालियर के लिये 22 करोड़ 20 लाख 85 हजार रूपये, पिछड़ा वर्ग के लिये 14 करोड़ 16 लाख 50 हजार, अनुसूचित जाति विकास (स्कूल शिक्षा) के लिये 13 करोड़ 34 लाख 55 हजार, जल संसाधन के लिये 9 करोड़, लोक निर्माण विभाग के लिये सात करोड़ 20 लाख, ग्रामीण विकास विभाग के लिये आठ करोड़ 74 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (ग्रामीण) के लिये पाँच- करोड़ 32 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिये चार करोड़ 32 लाख 13 हजार, विधायक निधि के लिये चार करोड 62 लाख,नगरीय प्रशासन के लिये दो करोड़ तीन लाख पाँच हजार तथा जनभागीदारी योजना के लिये दो करोड़ रूपये के अंतिम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदाय की गई है।

       इसी प्रकार कृषि के लिये 65 लाख 40 हजार, उद्यानिकी के लिये 17 लाख 85 हजार, पशुपालन के लिये 18 लाख 48 हजार, मत्स्य के लिये 10 लाख 84 हजार, वन विभाग के लिये तीन करोड़ 87 लाख, सहकारिता विभाग के लिये 10 लाख, भू अभिलेख के लिये 20 लाख, पंचायत के लिये दो करोड़ 26 लाख 55 हजार, उद्योग के लिये 51 लाख 61 हजार, हाथकरघा के लिये 10 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग के लिये 14 लाख 40 हजार, खेल एवं युवक कल्याण के लिये 14 लाख 35 हजार, समाज कल्याण के लिये तीन करोड़ 68 लाख 50 हजार, अनुसूचित जाति विकास के लिये 37 लाख, आदिवासी विकास (स्कूल शिक्षा) के लिये एक करोड़ 67 लाख 85 हजार तथा आदिवासी विकास विभाग के लिये एक करोड़ 58 लाख 90 हजार रूपये की योजना के प्रस्तावों को मंजूर किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: