शुक्रवार, 19 दिसंबर 2008

अमानक पाए जाने पर गेहूँ का बीज विक्रय से प्रतिबंधित

अमानक पाए जाने पर गेहूँ का बीज विक्रय से प्रतिबंधित

ग्वालियर, 18 दिसम्बर 08 / जिले के डबरा स्थित डी.एम.ओ. गोदान में भण्डारित गेहूँ लोकवन, प्रभा-1 का नमूना जांच के दौरान अमानक ढगं का पाए जाने पर अमानक लाट के समस्त बीज का भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं स्थनान्तरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है ।

       अनुज्ञापन अधिकारी बीज एवं उपसंचालक कृषि श्री जे.एस.यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विपणन अधिकारी गोदाम डाबरा में भण्डारित मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम द्वारा भण्डारित बीज     लोक- 1 एवं प्रमा-1 का नमूना जांच के दौरान अमानक पाया गया है । तदनुसार लाट क्रं. 08-12-476-45056 प्रमा.-1अमानक स्तर का पाए जाने पर बीज अधिनियम 1966 की धारा (6) ए तथा 7 वी का उल्लघन होने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा- 11 के तहत उपरोक्त अमानक लाट का समस्त बीज का भण्डारण क्रय विक्रय एवं स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: